श्री गणेशाय नमः
Devotional Thoughts
Devotional Thoughts Read Articles सर्वसामर्थ्यवान एवं सर्वशक्तिमान प्रभु के करीब ले जाने वाले आलेख (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Articles that will take you closer to OMNIPOTENT & ALMIGHTY GOD (in Hindi & English)
Precious Pearl of Life श्रीग्रंथ के श्लोकों पर छोटे आलेख (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Small write-ups on Holy text (in Hindi & English)
Feelings & Expressions प्रभु के बारे में उत्कथन (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Quotes on GOD (in Hindi & English)
Devotional Thoughts Read Preamble हमारे उद्देश्य एवं संकल्प - साथ ही प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी
Our Objectives & Pledges - Also answers FAQ (Frequently Asked Questions)
Visualizing God's Kindness वर्तमान समय में प्रभु कृपा के दर्शन कराते, असल जीवन के प्रसंग
Real life memoirs, visualizing GOD’s kindness in present time
Words of Prayer प्रभु के लिए प्रार्थना, कविता
GOD prayers & poems
प्रभु प्रेरणा से संकलन द्वारा चन्द्रशेखर करवा
CLICK THE SERIAL NUMBER BOX TO REACH THE DESIRED POST
SERIAL NO. MEMOIR INDEXING
(MUST READ FOR VISITORS FALLING IN THE CATEGORY)
MEMOIR LANGUAGE SENDER'S NAME EDITOR'S INTRODUCTION
41 PILGRIMAGE MEMOIR ENGLISH Mr. Biplab Sengupta This memoir shows how GOD's kindness helps a hungry and penniless person who is robbed by pickpockets. In distress, it is GOD who sends help and comes to the rescue.
42 ACCIDENT MEMOIR HINDI Mr. Chandra Prakash Sharma This memoir shows how GOD's kindness saves an infant baby in a severe accident. The Savior saves the infant who comes out from the accident without a scratch.
43 MEDICAL MEMOIR HINDI Mrs. Radha Bagree This memoir shows how an emergency situation in a hospital is averted by keeping faith in GOD. The doctors were helpless but the merciful GOD came to the rescue.
44 BUSINESS MEMOIR HINDI Mr. Madhav Bansal This memoir shows how a young man without a parent and without a job surrenders to GOD and his well-being is taken care of by GOD.
45 PILGRIMAGE MEMOIR HINDI Mr. Shiv Prasad Toshniwal This memoir shows how the chanting of sacred texts serves us in our distress. This gentleman has revealed umpteen examples in his life of how chanting of sacred texts in his hour of distress leads the way towards resolution of the distress.
46 MEDICAL MEMOIR HINDI Mr. Balkishan Soni This memoir shows how the upkeep of faith in Holy Ganga Mata leads to a miracle and fully cures a disease when all hope was lost as per the assessment of the doctor.
47 MEDICAL MEMOIR HINDI Mr. Ram Babu Vijay This memoir shows how the upkeep of faith in GOD at every stage leads to successful Cancer treatment. In the hour of need, GOD was there to help and guide the way to a successful recovery.
48 BUSINESS MEMOIR HINDI Smt. Sulochana Ghanshyam Jhawar This memoir shows how GOD helps someone who is in need of money. Negated by relatives, she prays to GOD for help and GOD fulfills the monetary requirement many folds.
49 FAMILY MEMOIR HINDI Smt. Kalavati Kabra This memoir shows how devotion practiced at a young age makes life happy and comfortable. The principle of devotion imbibed at a young age leads the way to a happy life.
50 FAMILY MEMOIR HINDI Smt. Vijaya Manihar This memoir shows how the upkeep of faith in GOD during difficult times leads the way to happiness. In distress, GOD was the only hope and He delivered.
Serial No. Post
41 Real-life memoir by Mr. Biplab Sengupta titled GOD sent help
Indexed as PILGRIMAGE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how GOD's kindness helps a hungry and penniless person who is robbed by pickpockets. In distress, it is GOD who sends help and comes to the rescue.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


GOD sent help

Long back in 1969, after attending an interview for service, I thought of visiting Sangam during my stay in Allahabad. While visiting Sangam alone in a country boat, I was robbed of all my money in possession by a group of pickpockets and only the journey ticket for Asansol was spared by them.

I reached Allahabad railway station at around 5 pm and was waiting for the Bombay Mail going to Howrah en route to my home in Asansol. The train was scheduled to reach Allahabad sometime late at night. Since I had no money, I did not have any food on that day and therefore I was very hungry. It was around 9 pm that a gentleman aged about 40 years came to me and sat near me on the same bench and started a conversation with me. He appeared to be a local person from the tone and style of his talking. After about 10 minutes, he got up and bought a bunch of Puri and Sabji from a nearby vendor and sat again and told me, ‘You have not taken any food since morning and are therefore hungry, so let us have dinner together.’ As if I was hypnotized, I obeyed him and shared the food.

After some time he told me that the Bombay Mail will have a huge rush, so he asked a coolie to accompany me to the coach lying in the Railway yard which was to be attached from Allahabad to the Bombay Mail. The coolie took me to the coach and showed me a vacant upper berth to sleep and I still remember that the coolie commanded me to sleep on the berth as I was tired after a long day. The coolie never asked for any money for his services. Soon I was asleep.

When I got up, it was morning and the train was about to reach Dhanbad. Then I started pondering as to who was the gentleman who knew everything about me despite my never telling him during the 10 minutes talk that I was hungry and I had to catch the Bombay Mail. Also, I was surprised as to why the coolie did not ask for any money from me as if it was known to him that I was penniless.

I immediately realized that it was GOD who had sent the help. Editor's comment - Whenever we are in difficulty, GOD always sends help but we must be able to visualize the invisible Holy hands of GOD behind every aid received.

Biplab Sengupta
New Delhi


नाम / Name : Mr. Biplab Sengupta
प्रकाशन तिथि / Published on : 30 June 2014

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : I am a person of ordinary prudence, born and brought up in a middle-class family. During my childhood itself, knowingly or unknowingly some system of life philosophy was injected into my heart and soul by my Grand Ma which remained intact till now. These were (a) Never tell a lie, be truthful (b) Never compromise with injustice (c) Never disregard poor and needy and be helpful to them as long as you can (d) Always be respectful to elders (e) Never neglect parents.
Though I could hardly understand the meanings fully at that age but by regular preaching by my Grand Ma through beautiful stories, these became my treasures. From my student life to my service period in Central Government Service, knowingly I never deviated. For not compromising with injustice, I had to fight in honorable Court of Law up to the Supreme Court, the judgments of which of course came in my favor.
By following the above principles, sometimes I had to face severe criticism but ultimately I won every time. I am now leading a peaceful retired life, not having a considerable bank balance which colleagues of my status have but I am rich enough in my heart and my monthly Pension and CGHS Card are sufficient for my livelihood and medical cover.
I have seen many ups and downs in my life but every time I was helped by GOD to get rid of any difficult situation whenever I got into one.
42 Real-life memoir by Mr. Chandra Prakash Sharma titled प्रभु की रक्षा
Indexed as ACCIDENT MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how GOD's kindness saves an infant baby in a severe accident. The Savior saves the infant who comes out from the accident without a scratch.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु की रक्षा

घटना अप्रैल 2011 की है । मैं अपनी पत्‍नी और 7 महीने के मेरे बेटे को मोटरसाइकिल पर लेकर अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए अपने ससुराल जा रहा था ।

जब हम दौसा शहर में रास्‍ता पार कर रहे थे तो हमारी मोटरसाइकिल को पीछे से आ रहे एक ट्रॉले ने जोरदार टक्‍कर मारी । मैं मोटरसाइकिल में ही अटक गया और घसीटता हुआ चला गया जबकि मेरी पत्‍नी छिटक कर दूसरी तरफ जा गिरी ।

मेरा सात महीने का बेटा जो पत्‍नी की गोद में था वह उछला पर प्रभु की ऐसी कृपा हुई कि हमारे साथ जो बैग था वह भी उछला और बच्‍चा उस बैग के ऊपर जा गिरा जिससे उसे खरोंच तक नहीं आई । प्रभु ने फिर रक्षा की और वह किसी आते-जाते वाहन की चपेट में नहीं आया ।

भीड़ ने आकर हमें उठाया और हम अस्‍पताल पहुँचे तो डॉक्टर ने बच्‍चे का पूरा मुआयना किया और कहा कि बच्‍चा पूरी तरह से स्‍वस्‍थ है और उसके शरीर पर खरोंच तक नहीं है । संपादक टिप्पणी - बचाने वाले प्रभु के हाथ कितने बड़े होते हैं इसका जीवन्‍त उदाहरण यहाँ देखने को मिलता है । जिसकी रक्षा प्रभु करते हैं उसे भयंकर दुर्घटना में भी खरोंच तक नहीं आती ।

मेरे बच्‍चे की इतने बड़े हादसे में प्रभु ने रक्षा की और प्रभु की ऐसी कृपा को मैंने अपनी आँखों से देखा । इस घटना के बाद प्रभु पर मेरा अटूट विश्‍वास हो गया ।

चन्‍द्र प्रकाश शर्मा
जयपुर


नाम / Name : Mr. Chandra Prakash Sharma
प्रकाशन तिथि / Published on : 01 July 2014

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 26 वर्ष की है । मैंने बीएड और एम.ए की पढ़ाई की है । मेरे परिवार में माता-पिता, दो बहनें, एक भाई एवं पत्‍नी और एक बेटा है ।
फिलहाल मैं कम्प्यूटर प्रिंटर की एक कम्‍पनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूँ ।
मुझे क्रिकेट देखने का एवं किताबें पढ़ने का शौक है । मैं प्राचीन काल के भारतीय संतों के विचारों से बहुत प्रभावित हूँ और उनके दिखाए आदर्शों पर चलना चाहता हूँ ।
43 Real-life memoir by Mrs. Radha Bagree titled प्रभु का चमत्‍कार
Indexed as MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how an emergency situation in a hospital is averted by keeping faith in GOD. The doctors were helpless but the merciful GOD came to the rescue.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु का चमत्‍कार

घटना 2008 की है । मेरे पति के फेफड़े में संक्रमण हुआ जिससे उन्‍हें श्‍वास लेने में तकलीफ होने लगी । उनकी जाँच हुई तो फेफड़े में पानी भरा हुआ मिला । फेफड़े की MRI हुई तो फेफड़े की हालत बहुत ज्‍यादा खराब मिली ।

अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया । अस्‍पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर देखकर गया ही था कि तभी आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हुई और साँसें तेजी से चलने लगी । एकाएक भयंकर कमजोरी भी आ गई ।

अस्‍पताल वाले स्थिति को संभाल नहीं पाए इसलिए आपात स्थिति में ही हमने उन्‍हें सबसे बड़े अस्‍पताल में स्‍थानांतरण किया । वहाँ भी ICU में रहते उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी । एकाएक एक दिन हालत ज्‍यादा बिगड़ गई और उनकी गर्दन लटक गई । ICU में लगे जाँच उपकरणों के सभी संकेत नकारात्‍मक आने लगे । डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और हम लोगों को स्‍पष्‍ट कह दिया कि अब मरीज नहीं बच पाएगा । संपादक टिप्पणी - मेडिकल साइंस जहाँ हाथ छोड़ देती है, प्रभु वहाँ से हाथ थामते हैं ।

मैं हिम्‍मत बटोर कर उनसे मिलने ICU में गई और अपने इष्‍टदेव का नाम का उच्‍चारण उनके कानों में किया ओर बाहर आकर पाठ करने बैठ गई ।

अचानक अस्‍पताल के स्टाफ ने मुझे बुलाया । मैं पाठ करने बैठी हुई थी और पाठ करते-करते मैं पति से मिलने ICU में गई । मैंने देखा कि मेरे पति के आँखों से अश्रुधारा बह रही थी । मैंने पूछा तो पति बोले कि मुझे प्रभु की अनुभूति हुई है । प्रभु स्‍वयं मेरी रक्षा करने आ गए हैं । अब मैं बच जाऊँगा ।

उसके बाद मेरे पति ठीक होते चले गए । पाँच दिन बाद हमें अस्‍पताल से छुट्टी मिली । घर पहुँचने पर मेरे पति ने सबसे पहले घर के मंदिर में प्रभु के विग्रह को अपनी छाती से लगाया । फिर कुछ दिन बाद हम दोनों अपने इष्‍टदेव के दर्शन के लिए गए । संपादक टिप्पणी - अस्‍पताल में एक विकट और आपात स्थिति से सिर्फ प्रार्थना और समर्पण के बल पर ठीक होने का यह एक जीवन्‍त उदाहरण है ।

राधा बागड़ी
कोलकाता


नाम / Name : Mrs. Radha Bagree
प्रकाशन तिथि / Published on : 05 Sept 2014

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 54 वर्ष की है । मैंने बीए किया है और एक गृहिणी हूँ । अब कुछ समय से मैं ऑफिस का कार्य भी सँभालती हूँ ।
सत्‍संग एवं संतों के प्रवचन सुनने में मेरी रुचि है । श्रीमद् भगवद् गीताजी पर प्रवचन सुनना मुझे अच्‍छा लगता है ।
प्रभु कृपा का जीवन में मैंने साक्षात अनुभव किया है और हर पल करती हूँ ।
44 Real-life memoir by Mr. Madhav Bansal titled प्रभु ने संभाला
Indexed as BUSINESS MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how a young man without a parent and without a job surrenders to GOD and his well-being is taken care of by GOD.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु ने संभाला

मैं बचपन से काफी पूजा-पाठ करता था । प्रभु कृपा से मेरे में भक्ति भाव बचपन से था ।

बात सन 2009 की है । उस समय मेरे पास कुछ भी नहीं था । मेरे माता-पिता का स्‍वर्गवास हो चुका था और मैं अपने नानाजी के पास रहता था । किसी कारण से उनसे भी अनबन हो गई और मैंने उनके गृह का भी त्‍याग कर दिया ।

विपदा के समय मैंने प्रभु को और अपनी कुलदेवी को पुकारा क्‍योंकि मेरे पास कुछ भी नहीं था । कोई नौकरी नहीं थी यहाँ तक कि खाने की भी सुचारु व्‍यवस्‍था नहीं थी । पर मैंने प्रभु को नहीं छोड़ा और प्रभु ने मुझे अनुभूति दी । साक्षात भगवती तुलसी माता के पौधे में मुझे प्रभु की अनुभूति हुई और प्रतीत हुआ जैसे प्रभु आशीर्वाद देकर कह रहें हैं कि अगर तुम सच्‍चे मार्ग में चलते रहोगे तो मैं (प्रभु) तुम्‍हारे साथ हूँ ।

कुछ ही दिनों में प्रभु कृपा के दर्शन हुए और लक्ष्‍मण झूला की एक कम्‍पनी से नौकरी के लिए बुलावा आया । कुछ वर्ष नौकरी करके कुछ रुपए जमा करके कुछ वर्षों बाद मैंने अपना व्‍यवसाय शुरू किया । आज मेरा बड़ा शोरूम है और आज मैं जिस मुकाम पर हूँ उसके बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकता था । आज मेरे पास घर, शोरूम, गाड़ी इत्‍यादि सब कुछ है ।

मैंने पाया कि हम प्रभु की तरफ एक कदम बढ़ाते हैं तो प्रभु हमारे पीछे आकर खड़े हो जाते हैं । मेरे पास दुकान खोलने हेतु कोई पैसा नहीं था पर कैसे नौकरी लगी और फिर कैसे सुचारु व्‍यवस्‍था हुई इसका मुझे पता भी नहीं चला । मेरा दृढ़ विश्‍वास हो गया कि प्रभु हमारी सच्‍ची इच्‍छा को अवश्‍य पूरी करते हैं ।

मैं सदैव प्रभु से यही प्रार्थना करता था कि मेरे लिए जो सही हो वह करें एवं जो सही नहीं हो वह नहीं करें । सभी चीजों में मैं प्रभु का अनुग्रह देखता हूँ । कोई चीज मुझे नहीं मिलती तो मैं ऐसा सोचता हूँ कि प्रभु ने उसे मेरे लायक नहीं माना इसलिए वह मुझे प्रदान नहीं की । संपादक टिप्पणी - सभी चीजों में प्रभु का अनुग्रह देखना जीवन जीने की एक श्रेष्‍ठतम कला है ।

माधव बंसल
स्‍वर्गाश्रम


नाम / Name : Mr. Madhav Bansal
प्रकाशन तिथि / Published on : 10 Oct 2014

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 26 वर्ष की है । मैंने एम.कॉम तक पढ़ाई की है । मेरा घर श्रीमथुरा-श्रीवृंदावन में है पर 20 वर्षों से मैं स्‍वर्गाश्रम में रहता हूँ ।
मेरे से कोई दुःखी न हो और मेरे कर्म किसी को कष्‍ट नहीं पहुँचाए, यह मेरे जीवन का उद्देश्य है ।
श्रीमद् भगवद् गीताजी का एक श्‍लोक भावार्थ के साथ रोज पढ़ने का निवेदन मैं सबसे करता हूँ ।
45 Real-life memoir by Mr. Shiv Prasad Toshniwal titled प्रभु मंत्र की शक्ति
Indexed as BUSINESS MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how the chanting of sacred texts serves us in our distress. This gentleman has revealed umpteen examples in his life of how chanting of sacred texts in his hour of distress leads the way towards resolution of the distress.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु मंत्र की शक्ति

घटना उस समय की है जब हम श्रीनैमिषारण्य तीर्थ से सीतापुर जा रहे थे । वहाँ से हमें आगे के लिए ट्रेन पकड़नी थी । हम कुल 6 व्‍यक्ति थे और श्रीनैमिषारण्य तीर्थ से सीतापुर तक 30 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए हमने किराए की गाड़ी कर ली थी ।

हमारी गाड़ी रवाना होकर थोड़ी दूर पहुँची और गाड़ी का टायर पंचर हो गया । ट्रेन छूटने में मात्र आधे घंटा का समय बचा था । मैं बहुत परेशान हो उठा कि ट्रेन निश्‍चित छूट जाएगी और सारा प्रोग्राम बिगड़ जाएगा । किसी कारणवश मेरा तत्‍काल घर पहुँचना बेहद जरूरी था ।

विपत्ति में मैंने श्रीहनुमान चालीसाजी का मन में पाठ करना प्रारम्‍भ किया और आधे घंटे में 10-12 पाठ कर लिए ।

तब तक गाड़ी का टायर बदला जा चुका था और गाड़ी फिर से रवाना हुई । तब तक हमें काफी विलम्‍ब हो चुका था और हम सीतापुर के रेलवे स्‍टेशन ट्रेन छूटने के निर्धारित समय के पश्चात पहुँचे । पर मेरे आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब हमें पता चला कि ट्रेन अभी आई ही नहीं है और 1½ घंटे विलम्‍ब से चल रही है ।

यह तो एक छोटा उदाहरण है पर मेरे जीवन में न जाने कितने छोटे बड़े प्रसंग हैं जिसमें विपत्ति के समय जब भी मैं श्रीहनुमान चालीसाजी का पाठ करता हूँ तो उस विपत्ति का निवारण हो जाता है । संपादक टिप्पणी - श्रीहनुमान चालीसाजी एक अदभुत पाठ है जो तत्‍काल संकट को हरता है । यह संकटमोचन प्रभु श्री हनुमानजी का महानतम स्तोत्र है और युगों से असंख्‍य लोगों ने असंख्‍य बार छोटी-से-छोटी और बड़ी-से-बड़ी विपत्ति में इसका पाठ करके इसके चमत्‍कार को साकार होते देखा है ।

शिव प्रसाद तोषनीवाल
जिन्‍टुर


नाम / Name : Mr. Shiv Prasad Toshniwal
प्रकाशन तिथि / Published on : 18 Nov 2014

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 78 वर्ष की है । मैंने अनाज का व्‍यापार किया और फिर कपड़े का व्‍यवसाय किया ।
मेरे परिवार में चार लड़के हैं जो मेरे साथ रहते हैं और अब व्‍यापार संभालते हैं । मैं सेवानिवृत्त हो चुका हूँ ।
मैंने सभी तीर्थों के दर्शन कर लिए हैं और पिछले 18 वर्षों से पूरे वर्ष में एक महीने ऋषिकेश आकर रहता हूँ ।
सत्‍संग मुझे प्रिय है और जहाँ भी सत्‍संग का मौका मिलता है, मैं उसका लाभ लेता हूँ ।
46 Real-life memoir by Mr. Balkishan Soni titled माता का चमत्‍कार
Indexed as MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how the upkeep of faith in Holy Ganga Mata leads to a miracle and fully cures a disease when all hope was lost as per the assessment of the doctor.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


माता का चमत्‍कार

मैं वल्‍लभ संप्रदाय से हूँ और प्रभु के बालरूप में प्रभु श्री लड्डूगोपालजी की सेवा मैं करता हूँ । भगवती गंगा माता में मेरी अटूट श्रद्धा है ।

घटना 17 वर्ष पूर्व की है । मुझे तकलीफ हुई और डॉक्टर को दिखलाया तो डॉक्टर ने कहा कि फिस्‍टुला नामक बीमारी हुई है । इसमें मल निकलने की जगह के आसपास घाव हो जाते हैं और उसमें पस भर जाता है ।

डॉक्टर ने इलाज किया पर कोई फर्क नहीं पड़ा तो अंत में डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन करके इसे निकालना होगा ।

ऑपरेशन हुआ और 2 गांठे निकाली गई जिसकी बायोप्सी के लिए दो जगह भेजा गया । रिपोर्ट बहुत खराब आई कि उसमें भयंकर टीबी है । डॉक्टरों ने परिवार वालों को कहा कि 4-6 महीने का जीवन ही बचा है । मुझे भी यह बात पता चल गई कि अब जीवन में कुछ ही महीने शेष बचे हैं ।

मेरी एक इच्‍छा मन में थी । मैंने 1952 से कई बार चार धाम की यात्रा की थी पर किसी भी बार श्री गंगोत्रीजी के दर्शन नहीं हुए थे । मेरी भगवती गंगा माता में पूर्ण श्रद्धा थी और श्री गंगोत्रीजी में भगवती गंगा माता के दर्शन करने की हार्दिक इच्‍छा थी ।

मैंने अपने परिवार वालों को अपनी इच्‍छा बताई तो मेरे परिवार में, ससुराल में इसका भयंकर विरोध हुआ । कोई मुझे इस अवस्‍था में दर्शन हेतु जाने नहीं देना चाहता था ।

पर मैं अपने निश्‍चय पर अडिग था । अंत में परिवार तैयार हुआ । मेरी अवस्‍था यह थी कि मुझे दिन में 2-3 बार ड्रेसिंग करानी पड़ती थी क्‍योंकि घाव से पस निरंतर निकलता रहता था ।

मैं परिवार समेत श्री गंगोत्रीधाम पहुँचा । भगवती गंगा माता के दर्शन किए । 30 मिनट तक माता के निर्मल जल में स्‍नान किया और माता का अभिषेक किया ।

प्रभु की ऐसी कृपा हुई और भगवती गंगा माता के जल का ऐसा चमत्‍कार हुआ कि जब मैं वापस आया तो फोड़े फूट गए । डॉक्टरों ने देखा और छोटा ऑपरेशन कर उस जगह को साफ किया । फिर बायोप्सी के लिए भेजा गया ।

रिपोर्ट आई तो टीबी गायब मिला । 8-10 दिन में ऑपरेशन की जगह पूरी तरह से भर चुकी थी और मैं बिलकुल स्‍वस्‍थ था ।

अब 17 वर्ष हो गए और मैं बिलकुल ठीक हूँ । दोबारा कभी परेशानी नहीं हुई ।

जिस बीमारी का कोई इलाज नहीं था और अमेरिका तक के डॉक्टरों ने ऐसा कहा था और मेरे जीवन के कुछ महीने ही शेष बताए थे उस तकलीफ को मेरे लालाजी (प्रभु) के श्रीकमलचरणों से निकली श्रीगंगाजल ने ठीक कर दिया । संपादक टिप्पणी - (1) 17 वर्ष पूर्व की यह घटना है जिस समय टीबी एक बड़ी भयंकर एवं लाइलाज बीमारी हुआ करती थी । (2) श्रीगंगाजल प्रभु के श्रीकमलचरणों से निकला अमृत है । अगर हम इस श्रद्धा से उसका सेवन एवं दर्शन करते हैं तो साक्षात चमत्‍कार होता है जैसा की इस प्रसंग में देखने को मिला ।

माता की कृपा एवं श्रीगंगाजल के चमत्‍कार के साक्षात दर्शन मैंने किए ।

बालकिशन सोनी
इच्‍छलकरणजी


नाम / Name : Mr. Balkishan Soni
प्रकाशन तिथि / Published on : 16 March 2015

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मैं 78 वर्ष का हूँ । मेरा कपड़े का व्‍यवसाय है । परिवार में तीन लड़के और दो लड़कियां एवं पत्‍नी है ।
मेरा काफी समय सत्‍संग में बीतता है एवं मैंने प्रायः सभी तीर्थों की यात्रा कर ली है ।
सत्‍संग में मेरी विशेष रुचि है एवं वर्ष में छः महीने मैं धार्मिक आयोजनों का लाभ लेने हेतु घर से बाहर तीर्थों में रहता हूँ ।
47 Real-life memoir by Mr. Ram Babu Vijay titled प्रभु कृपा में विश्‍वास
Indexed as MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how the upkeep of faith in GOD at every stage leads to successful Cancer treatment. In the hour of need, GOD was there to help and guide the way to a successful recovery.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु कृपा में विश्‍वास

यह घटना 1989 की है जब मैं होशंगाबाद (मध्‍य प्रदेश) में एक बैंक में मुख्‍य प्रबंधक था ।

बैंक से यात्रा सुविधा लेकर सिक्किम गए । मेरी माँ यात्रा में साथ थी और हम एक महीने में लौटकर आए । माँ की उम्र 70 वर्ष की थी और बढ़ती उम्र के कारण उनको कुछ-न-कुछ स्वास्थ्य समस्‍या चलती रहती थी । इसलिए हमने निर्णय लिया कि इंदौर जाकर उनकी पूरी मेडिकल जाँच कराई जाए ।

हम होशंगाबाद से इंदौर आ गए और अस्‍पताल पहुँचे । उसी समय पत्‍नी ने कहा कि मेरी छाती में एक बड़ी फुंसी हो गई है तो मैंने कहा कि लगे हाथ अस्‍पताल के आउटडोर में डॉक्टर को दिखा देते हैं ।

मैं अपनी माँ के साथ था और पत्‍नी ने जैसे ही डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने गंभीर हो कर कहा कि अपने पति को बुलाकर लाओ । मैं डॉक्टर से मिलने गया तो उन्‍होंने कहा कि यह तो गांठ है जिसकी बायोप्सी करेंगे तब पता चलेगा कि साधारण गांठ है या कैंसर की गांठ है । कैंसर का नाम सुनते ही मैं घबरा गया । पर मैंने तत्‍काल प्रभु का स्‍मरण किया कि अब आप ही संभालें । संपादक टिप्पणी - विपत्ति के पहले संकेत में ही सच्‍चे मन से प्रभु की शरणागति लेना तत्‍काल हमें उस प्रतिकूलता से उबारने का रास्‍ता साफ करता है ।

मैं वहाँ की लेबोरेटरी में एक व्‍यक्ति को जानता था । मैं उनसे मिला तो उन्‍होंने कहा कि पत्‍नी को भर्ती करवा दो, गांठ का हिस्‍सा काट कर बायोप्सी के लिए जब आएगा तो मैं तुरंत जाँच कर रिपोर्ट दे दूँगा ।

पत्‍नी को भर्ती कराया और ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर 9 ग्लैन्‍ड निकाले जिसकी जाँच में 7 में कैंसर आया जो कि बहुत जल्‍दी बढ़ने वाला कैंसर था ।

प्रभु की कृपा के दर्शन मुझे हुए कि ऑपरेशन थिएटर में पत्‍नी के रहते ही रिपोर्ट आ गई जो कि औसतन 15 दिन में आती है । डॉक्टरों ने मुझसे पूछा कि क्‍या करना है । मैंने कहा कि जो आपको उचित लगे सो निर्णय लें । उन्‍होंने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया और पूरी गांठ को निकाल दिया । हम 9-10 दिन अस्‍पताल में रहे ।

छुट्टी मिलने पर डॉक्टरों ने कहा कि आगे रेडियो शेक करना पड़ेगा जिसके लिए हमें मुंबई या अहमदाबाद में से एक जगह जाने का निर्णय लेना था । पर मैं पहले प्रभु को सफल ऑपरेशन हेतु धन्‍यवाद देने और आगे का मार्गदर्शन लेने खजराना (इंदौर) के श्री गणपतिजी के मंदिर पहुँचा । संपादक टिप्पणी - प्रभु को हर चीज के लिए धन्‍यवाद देने की आदत एवं प्रभु से हर चीज में मार्गदर्शन लेने की आदत सच्‍ची प्रभु भक्ति की निशानी है ।

प्रभु की कृपा के फिर दर्शन हुए जब दूसरे ही दिन हमें पता चला कि मुंबई के एक बहुत बड़े अस्‍पताल के हेड ऑफ डिपार्टमेंट (कैंसर विभाग) लेक्चर देने के लिए एक दिन के लिए इंदौर आए हैं । उन्‍होंने 2-3 रोगियों को ही देखा जिसमें प्रभु कृपा से हमारा नम्‍बर आ गया । उन्‍होंने कहा कि रेडियो शेक की आवश्‍यकता नहीं है और उन्‍होंने 6 महीने का केमियोथेरेपी का कोर्स लिख दिया ।

6 महीने केमियोथेरेपी चली पर हर बार इंजेक्शन से हीमोग्लोबिन कम हो जाता था और अगले इंजेक्शन के लिए डॉक्टर मना कर देते थे । मैंने फिर प्रभु को पुकारा और प्रभु कृपा के फिर दर्शन हुए और एक सज्‍जन मिले जिन्‍होंने कहा कि पत्‍नी को खूब अनार खिलाओ इससे हीमोग्लोबिन की समस्‍या खत्‍म हो जाएगी ।

ऐसा ही हुआ और प्रभु कृपा से पत्‍नी का इलाज सफल हुआ । पत्‍नी को मुंबई के सबसे बड़े कैंसर अस्‍पताल में दिखाया तो उन्‍होंने कहा कि इतना बढ़िया ऑपरेशन हुआ है जिससे गांठ पूरी तरह से निकल गई है और कैंसर पूरी तरह से खत्‍म हो गया है । अब पत्‍नी पूरी तरह स्‍वस्‍थ है ।

प्रभु की कृपा देखें की माँ कि जाँच के लिए गए थे और घर से चले थे तब पत्‍नी को कोई गांठ नहीं थी । फिर कैंसर की गांठ एकाएक इतनी बढ़ी और इतनी जल्‍दी बढ़ने वाले कैंसर का पता तत्‍काल चला, तत्‍काल सफल ऑपरेशन हुआ और ऐसी प्रभु कृपा हुई की कैंसर जड़ से खत्‍म हो गया । थोड़ा भी विलम्‍ब होता तो वह कैंसर जानलेवा हो सकता था । संपादक टिप्पणी - प्रभु में रखा विश्‍वास हर प्रतिकूलता को अनुकूलता में परिवर्तित कर देता है । प्रभु कृपा होती है तो या हम सहायता तक सही समय पहुँच जाते हैं या फिर सहायता चल कर सही समय हम तक पहुँच जाती है ।

राम बाबु विजय
उज्‍जैन


नाम / Name : Mr. Ram Babu Vijay
प्रकाशन तिथि / Published on : 27 March 2015

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 66 वर्ष की है । मैंने M.Com, LLB एवं CA LLB किया है । मैंने ज्योतिष का अध्‍ययन भी किया है ।
मैंने बैंक की 38 वर्ष सन 1969 से 2008 तक नौकरी की और मुख्‍य प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुआ ।
परिवार में पत्‍नी, एक लड़का एवं दो लड़कियां हैं । मैंने सारे तीर्थों के दर्शन कर लिए हैं एवं सत्‍संग मुझे प्रिय है । जहाँ भी सत्‍संग का मौका मिलता है मैं उसका लाभ लेने के लिए जाता हूँ ।
48 Real-life memoir by Smt. Sulochana Ghanshyam Jhawar titled प्रभु की आर्थिक कृपा
Indexed as BUSINESS MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how GOD helps someone who is in need of money. Negated by relatives, she prays to GOD for help and GOD fulfills the monetary requirement many folds.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु की आर्थिक कृपा

बात उस समय की है जब जरूरत के समय हमें रुपयों की बड़ी आवश्‍यकता थी । मैं अपने रिश्तेदार के पास गई और दस हजार रुपए मांगें पर उन्‍होंने देने से इन्‍कार कर दिया ।

मैं निराश थी कि अब जरूरत की पूर्ति कैसे होगी । पर मुझे प्रभु पर अटूट विश्‍वास था । मैंने नरसीयबाड़ी स्थित प्रभु श्री दत्‍तात्रेयजी के मंदिर में जा कर दर्शन किया और प्रभु से समाधान चाहा । संपादक टिप्पणी - हम संसार से समाधान चाहते हैं पर सच्‍चा समाधान तो प्रभु ही देते हैं ।

हम लौट रहे थे तो मौसम खराब हो गया था । एक छोटा लड़का जो लॉटरी की टिकट बेच रहा था वह लॉटरी की टिकट हमें बचने के लिए हमारे पीछे लग गया । हम कभी लॉटरी की टिकट नहीं खरीदते थे पर वह लड़का इतना पीछे पड़ा कि आखिरकार हार कर उससे पीछा छुड़ाने के लिए हमें एक टिकट खरीदना पड़ा ।

फिर प्रभु कृपा के साक्षात दर्शन हुए जब उस लॉटरी के टिकट में एक लाख का इनाम निकला । ऐसा साफ प्रतीत हुआ कि हमने अपनी समस्‍या प्रभु के सामने रखी और प्रभु ने राशि हम तक पहुँचाने के लिए लॉटरी और उस लड़के को निमित्त बनाया । वह लॉटरी बेचने वाला लड़का इतना पीछे पड़ा कि बाध्‍य होकर हमें लॉटरी की टिकट लेनी पड़ी और हमें इनाम निकल गया । संपादक टिप्पणी - हर अनुकूलता में प्रभु की कृपा और सहयोग का भान होना चाहिए । संसार तो मात्र निमित्त बनता है उस सहयोग को पहुँचाने का, पर सहयोग भेजने वाले तो सदैव प्रभु ही होते हैं । इस तरह हमें जरूरत से बहुत ज्‍यादा मिल गया ।

मैंने प्रभु सेवा के लिए उन रुपयों में से कुछ रुपए अलग निकाले । प्रभु को धन्‍यवाद ज्ञापित करने के लिए हम प्रभु श्री तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गए ।

श्रीमती सुलोचना धनश्‍याम झंवर
जयसिंहपुर (कोल्‍हापुर-महाराष्‍ट्र)


नाम / Name : Smt. Sulochana Ghanshyam Jhawar
प्रकाशन तिथि / Published on : 03 April 2015

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 70 वर्ष की है । परिवार में तीन बेटे-बहू, पोते-पोती हैं जो सभी साथ रहते हैं ।
मैंने चार धाम की यात्रा, श्री अमरनाथजी के दर्शन, श्री वैष्णो देवी माता के दर्शन और चौरासी कोस की श्रीबृज यात्रा की है । इसके अलावा भी अन्‍य प्रमुख तीर्थों के दर्शन मैंने कर लिए हैं ।
सत्‍संग का जहाँ भी मौका मिलता है मैं उसका लाभ लेने के लिए जाती हूँ ।
49 Real-life memoir by Smt. Kalavati Kabra titled प्रभु की बचपन में कृपा
Indexed as FAMILY MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how devotion practiced at a young age makes life happy and comfortable. The principle of devotion imbibed at a young age leads the way to a happy life.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु की बचपन में कृपा

मैं जब बचपन याद करती हूँ तो प्रभु कृपा के साक्षात दर्शन मुझे होते हैं ।

प्रभु ने बचपन में ऐसा घर और माता-पिता दिए जिन्‍होंने प्रभु की भक्ति के संस्‍कार बचपन में दिए ।

यह उस जीव पर प्रभु की असीम कृपा होती है जब बचपन से ही उसमें प्रभु के लिए श्रद्धा भक्ति का जागरण होता है । क्‍योंकि बचपन में मिले प्रभु भक्ति के संस्‍कार इतने दृढ़ बन जाते हैं कि उस जीव का जीवन भर रक्षण करते हैं ।

बचपन में माता-पिता के घर प्रभु सेवा देखी और उसका अनुसरण किया । मुझे याद है कि घर का नियम था कि उठने के बाद दूध तब तक पीने को नहीं मिलता जब तक स्‍नान करके प्रभु के सामने बैठकर श्रीहरि पाठ न कर लिया हो । प्रभु की साक्षात कृपा थी कि इस एक नियम के चलते सुबह उठते ही सबसे पहले प्रभु स्‍मरण की आदत बन गई ।

शाम को भी घर का नियम था कि एक घंटा श्री राम-राम का जप करने पर एक आना (पैसा) मिलता था । एक आने से उस समय बहुत कुछ आता था और उस लालच में एक घंटा प्रभु नाम जप करने की आदत जीवन भर के लिए बन गई ।

प्रभु ने ऐसी कृपा करी कि इन दो नियमों के कारण जीवन भर के लिए संस्‍कार बन गए और प्रभु की ऐसी लगन लगी कि जीवन भर प्रभु का साथ मिलता रहा । संपादक टिप्पणी - माता-पिता का दायित्‍व होता है घर का वातावरण ऐसा रखें कि बच्‍चों में प्रभु भक्ति के संस्‍कार पड़े । यह उन बच्‍चों के भावी जीवन की सफलता की कुंजी होती है । बच्‍चों में प्रभु भक्ति जागृत किए बिना मातृऋण और पितृऋण बनते नहीं ।

श्रीमती कलावती काबरा
गंगाखेड (परभणी-महाराष्‍ट्र)


नाम / Name : Smt. Kalavati Kabra
प्रकाशन तिथि / Published on : 10 April 2015

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 69 वर्ष की है । मेरे पति डॉक्टर हैं और परिवार में दो बेटे-बहू और तीन पोतियां एवं एक पोता है जो साथ रहते हैं ।
प्रभु के बालरूप प्रभु श्री लड्डूगोपालजी की सेवा करती हूँ ।
प्रायः सभी तीर्थों के दर्शन मैंने कर लिए हैं और सत्‍संग मुझे बहुत प्रिय है । मैं सत्‍संग के बिना नहीं रह सकती इसलिए जहाँ भी सत्‍संग का मौका मिलता है मैं उसका लाभ लेने के लिए जाती हूँ ।
50 Real-life memoir by Smt. Vijaya Manihar titled प्रतिकूलता से अनुकूलता
Indexed as FAMILY MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how the upkeep of faith in GOD during difficult times leads the way to happiness. In distress, GOD was the only hope and He delivered.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रतिकूलता से अनुकूलता

बचपन से माता-पिता ने पूजा-पाठ के संस्‍कार दिए थे । प्रभु के सानिध्य में रहने से प्रभु की कृपा प्रतिकूल परिस्थिति में भी कैसे काम करती है और प्रतिकूलता से उबार देती है यह प्रसंग मेरे जीवन में देखने को मिला ।

शादी बहुत अच्‍छी जगह हुई । तीन बच्‍चों का जन्‍म हुआ । फिर प्रतिकूलता आई और व्‍यापार में घाटा लगा । मेरे पति का स्‍वर्गवास हुआ । मेरे पति के तीन भाई थे जो साथ रहते थे, वे अलग हो गए । मैं अपने बच्‍चों के साथ अकेली रह गई तो मेरे पीहर वाले मुझे आकर ले गए । चार वर्ष मैं उनके साथ रही ।

मेरे भाई की शादी होने वाली थी और हमारे पीहर का घर छोटा था इसलिए मैं मेरी मौसी के घर में जाकर रहने लगी ।

मैंने प्रभु की शरणागति ली और प्रभु की कृपा जीवन में होने लगी । मेरे एक बेटे को उसके मामा ने काम पर लगाया । मेरी लड़की शादी लायक हो चुकी थी तो मेरे पीहर और ससुराल वालों ने मिलकर बहुत अच्‍छे ढंग से उसका विवाह करवाया ।

मेरे छोटे बेटे पर प्रभु की कृपा हुई और वह इतने ध्‍यान से पढ़ने लगा और सदा मेरिट मे आने लगा । उसे छात्रवृत्ति मिली और वह एक डॉक्टर बन गया ।

प्रभु की सेवा-पूजा, सत्‍संग और प्रभु पर भरोसा रखने का फल था कि देखते-ही-देखते प्रतिकूलता अनुकूलता में बदल गई और अब इतनी समृद्धि है कि दोनों बेटे खूब कमा रहे हैं । दोनों बहुएं बहुत अच्‍छी और संस्‍कारयुक्‍त आई हैं जो मेरा खूब ध्‍यान रखती हैं ।

मेरी नैया पूरी तरह से मझधार में थी जिसे साक्षात प्रभु ने पार लगाई । प्रभु कृपा का साक्षात अनुभव मैंने किया है । संपादक टिप्पणी - प्रतिकूलता को अनुकूलता में प्रभु के अलावा कोई नहीं बदल सकता । प्रभु कृपा से ही ऐसा संभव होता है, इसके लिए अन्‍य कोई उपाय नहीं है ।

श्रीमती विजया मनियार
मंठा (जालना-महाराष्‍ट्र)


नाम / Name : Smt. Vijaya Manihar
प्रकाशन तिथि / Published on : 17 April 2015

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 58 वर्ष की है । मेरे परिवार में दो बेटे-बहू, एक पोती और एक पोता है । सभी मेरे साथ रहते हैं ।
प्रभु श्री लड्डूगोपालजी की सेवा मैं नित्‍य करती हूँ ।
सभी तीर्थों के दर्शन मैंने कर लिए हैं एवं प्रभु कृपा से सभी तीर्थों में रहकर मैंने श्रीमद् भागवतजी महापुराण का श्रवण किया है । सत्‍संग का जहाँ मौका मिलता है मैं जाकर उसका लाभ लेती हूँ ।