श्री गणेशाय नमः
Devotional Thoughts
Devotional Thoughts Read Articles सर्वसामर्थ्यवान एवं सर्वशक्तिमान प्रभु के करीब ले जाने वाले आलेख (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Articles that will take you closer to OMNIPOTENT & ALMIGHTY GOD (in Hindi & English)
Precious Pearl of Life श्रीग्रंथ के श्लोकों पर छोटे आलेख ( हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Small write-ups on Holy text (in Hindi & English)
Feelings & Expressions प्रभु के बारे में उत्कथन (हिन्दी एवं अंग्रेजी में)
Quotes on GOD (in Hindi & English)
Devotional Thoughts Read Preamble हमारे उद्देश्य एवं संकल्प - साथ ही प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी
Our Objectives & Pledges - Also answers FAQ (Frequently Asked Questions)
Visualizing God's Kindness वर्तमान समय में प्रभु कृपा के दर्शन कराते, असल जीवन के प्रसंग
Real life memoirs, visualizing GOD’s kindness in present time
Words of Prayer प्रभु के लिए प्रार्थना, कविता
GOD prayers & poems
प्रभु प्रेरणा से संकलन द्वारा चन्द्रशेखर करवा
CLICK THE SERIAL NUMBER BOX TO REACH THE DESIRED POST
SERIAL NO. MEMOIR INDEXING
(MUST READ FOR VISITORS FALLING IN THE CATEGORY)
MEMOIR LANGUAGE SENDER'S NAME EDITOR'S INTRODUCTION
11 HELPING-HAND MEMOIR ENGLISH Dea S. This memoir shows GOD's kindness helps in crisis when we step out in faith. When put to test, if we are able to upkeep unshaken faith in GOD, He answers our call with a multiplier effect.
12 HELPING-HAND MEMOIR ENGLISH Donna S. This memoir shows GOD's kindness in a state of distress. We must realize that when we receive help in distress, it is GOD who had send it.
13 ACCIDENT MEMOIR HINDI Sob. Rituta Valimbe This memoir shows how the utterance of the name of GOD helps us in our distress. If we keep utmost faith in the name of GOD, the utterance of it forms a veil and protects us from all misfortunes.
14 MEDICAL MEMOIR HINDI Mr. Vasudeo Maheshwari This memoir shows how even a scarily disease like Cancer is miraculously cured due to the upkeep of faith in GOD. The upkeep of faith in GOD in difficult times is aptly rewarded in this instant case.
15 PILGRIMAGE MEMOIR HINDI Mr. ShyamSundar V Deshmukh This memoir shows how faith in GODDESS leads us to experience the divine presence of GODDESS.
16 PILGRIMAGE MEMOIR HINDI Mr. Roshan Lal Sharma This memoir shows how the upkeep of faith during pilgrimage leads to a situation where things fall in the proper line leading to a joyous pilgrimage experience.
17 MEDICAL MEMOIR HINDI Sob. Sudha Agarwal This memoir shows how faith in GOD leads to the cure of a shoulder dislocation that has handicapped the life. It shows how the upkeep of faith in GOD during physical distress leads to a state of well being.
18 MEDICAL MEMOIR ENGLISH Smt. Vibha Pradip Deputy This memoir shows how GOD's kindness leads the way for a liver transplant for an infant. The memoir reflects a series of incidents that was only possible due to the upkeep of faith in GOD. It shows that when we seek GOD's kindness, how everything gets tailor-made and falls in the proper line.
19 MIRACLE MEMOIR HINDI Mr. Madhukar Rao Ingole (Nanaji) This memoir shows an amazing miracle of a lady falling from the third floor yet being unhurt and unscratched. Amazing are the ways of how GOD saves a soul in distress.
20 BUSINESS MEMOIR HINDI Mr. Yogendra Singh This memoir shows how an ambition to stay on the banks of Holy River Ganga Mata is fulfilled and a prosperous business flourishes out of it.
Serial No. Post
11 Real-life memoir by Dea S. titled THE MULTIPLIER EFFECT OF FAITH
Indexed as HELPING-HAND MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows GOD's kindness helps in crisis when we step out in faith. When put to test, if we are able to upkeep unshaken faith in GOD, He answers our call with a multiplier effect.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


THE MULTIPLIER EFFECT OF FAITH

It was January 1986. The winter had been brutal already and it was just getting started. We had no money at all. My husband Bill had lost his job earlier the year before. He'd exhausted all of his unemployment benefits. He couldn't find steady work anywhere. Things were looking pretty bad for us. We did not have one cent to our name. GOD had always taken good care of us. We were depending on Him to come through now. Editor's comment- GOD always takes good care of His children who trust Him. We must always do our labor and leave the rest on Almighty GOD for He knows best what is good for us.

Bill only had one piece of fur left in the freezer to sell. Bill took it from the freezer, let it dry out, and brushed it. We needed to get as much money as possible from it. Since we passed the fur buyer on our way, Bill knew Mark would take the fur and sell it for us.

I could see the disappointment in his face as Mark handed me the cheque. He was so disappointed because the fur only brought us five dollars."

When I got home, I talked with GOD about that five-dollar cheque. I asked GOD, "What am I supposed to do with five dollars ? We need food, the rent needs to be paid and the utilities aren't paid, either. How the five dollars is going to take care of us ? What am I supposed to do with it?"

GOD said, "Give it to Me."

I knew GOD has been great in supplying our needs. I knew I had to take the step of faith needed and trust GOD with it. I began to get excited ! I wanted to get our five dollars on the offering plate as soon as possible. Editor's comment - Our trust and faith in GOD are sometimes put to test and when we succeed GOD always reciprocates.

Sunday morning finally came. I couldn't get dressed for church fast enough, I was so excited about putting our money in the offering plate. I was so anxious to see what GOD was going to do with it.

Before I even got into the building GOD had begun His work. One of the men of the church came to me near the front door and asked if we could take some food if we needed it. I gave him a hug and thanked him. Into the church I went, determined to get a seat before services could start.

Finally, the offering was taken. I remember sitting there praying, "FATHER, magnify Yourself. Take this little bit and magnify Yourself and not just to me and my family, but to many, many others. This is all we have and I'm trusting You with it." Editor's comment - These are wonderful words and sentiments to express to GOD. "This is all we have and I’m trusting You with it."

After services were over, a dear sister in Christ hugged me and stuck something in my pocket. She said she thought maybe we could use it. I thanked her and hugged her tight even though I didn't know what she'd given me.

When I got to the car and checked my pocket, there were twenty dollars. GOD had multiplied my five dollars four times already ! Editor's comment - When we trust something to GOD, two things happen. The thing that needs to be enhanced gets multiplied and the thing that needs to be reduced gets eliminated.

The very same afternoon, my parents came to visit. I had never let Dad or Mom know how much of a struggle we had. I didn't want to worry them. They didn't know we had no money and little food. No doubt in my mind GOD sent them because when the weather is bad, my parents don't go anywhere. But here they were with bags of food. GOD sent us more food than we have seen in a long time. GOD gave us Miracle Whip. Editor's comment - GOD knows what is needed and He supplies it with His invisible Holy hands.

A few days later the bank statement came in the mail. I'd made a fifteen-dollar mistake in our favor. That was a miracle ! Usually, if a mistake was made, it was not in our favor. We had fifteen dollars we didn't know we had, but GOD knew.

Things began to get better for us. As each day passed GOD supplied and took care of us from His resources. I'd trusted Him with our last five dollars. From that small step of faith, GOD continued to give. Editor's comment - The mercy of merciful GOD shows up when to take a small step in faith.

Sometime later, Bill and I were sitting in church and a brother in Christ walked up to me and stuck a piece of paper in my hand. He said, "I want you to take care of this for me." I said, "Okay," and he just walked away. The piece of paper was a cheque for five hundred dollars. My mind immediately went back to the five dollars I'd trusted to GOD. We serve an awesome GOD !

At first, it was food, twenty dollars, groceries, and extra money in our bank account. Then five hundred, then more and more and on and on it went. Editor's comment -The multiplier effect of faith in GOD is always much more than one could have hoped for.

Just four years ago in 2001 - fifteen years later - GOD sent us through the mail the $6,000 we needed to purchase the house we now live in. Previously, I had asked one other person I trusted to pray with me about the money we needed for this house. No one else knew of our prayer.

The money did not come from her, but from another sister who was dying from cancer. In the note, she wrote, "GOD told me you needed help buying your house. I want you to take this and use it. After all, it's all His anyway!" Editor's comment- Another beautiful words and sentiments. "After all, it’s all His anyway".

I trusted Him with our last five dollars. And He continues to give!



Dea S.
Sullivan, OH


नाम / Name : Dea S.
प्रकाशन तिथि / Published on : 25 February 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : This article is reproduced with kind permission from the website Touched by the Hand of GOD. The referred website contains many such amazing GOD miracle real-life stories. Visitors to the website – Touched by the Hand of GOD – will find motivational stories to inspire and guide one along their spiritual path.
12 Real-life memoir by Donna S. titled ROADSIDE HELP
Indexed as HELPING-HAND MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows GOD's kindness in a state of distress. We must realize that when we receive help in distress, it is GOD who had send it.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


ROADSIDE HELP

My six-year-old daughter and I were driving across Georgia, heading home to Texas. We were on the interstate, but in the middle of nowhere, really. I was cruising at about 70 miles an hour when all of the sudden the engine to my Cadillac flat-out died.

I pulled over to the side of the highway and tried restarting the car and to figure out what might be wrong. I had no idea.

We were stranded. No cell phone. One hundred thoughts passed through my head before I resigned myself to having to get out of the car and flag down some help. I felt like a sitting duck, and worse, feared for my daughter's safety as well.

Out we went and in no time, a man pulled over. As he came near the car he said, "This is a Cadillac -- I didn't recognize it when I pulled over."

Turns out that the man was the owner of the Cadillac dealership in the next town over !

He called a tow truck and in short order, we were being taken care of by the only Cadillac dealership in a 90-mile radius.

The problem? A Cadillac recall item that I hadn't known about because I'd bought the car used. The repair was completely paid for by the automaker.

When I think of the odds of my car breaking down at that spot just minutes before the owner of a Cadillac dealership was to pass by there – and the odds of him stopping – I know there are no coincidences. It was the invisible hands of GOD at work. Editor's comment- Whenever some help reaches out to us in distress, we must not write it off as a coincidence but must be able to see the invisible Holy hands of GOD behind it.



Donna S.
Clarksville, AR


नाम / Name : Donna S.
प्रकाशन तिथि / Published on : 31 March 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : This article is reproduced with kind permission from the website Touched by the Hand of GOD. The referred website contains many such amazing GOD miracle real-life stories. Visitors to the website – Touched by the Hand of GOD – will find motivational stories to inspire and guide one along their spiritual path.
13 Real-life memoir by Sob. Rituta Valimbe titled प्रभु नाम का प्रभाव
Indexed as ACCIDENT MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how the utterance of the name of GOD helps us in our distress. If we keep utmost faith in the name of GOD, the utterance of it forms a veil and protects us from all misfortunes.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु नाम का प्रभाव

स्‍वर्गाश्रम में सत्संग के लिए मैं रुकी थी तो एक व्‍यक्ति जो 12 माह वहीं रहते हैं और जिन्‍हें लोग काकाजी कहते हैं, उन्‍होंने मुझसे आग्रह करके कहा कि एक नियम जीवन में बना लें कि घर से जब भी बाहर निकलें तो चार बार प्रभु का नाम लेकर निकलें । प्रभु का नाम लेकर जाने से प्रभु हमारे साथ हो जाते हैं और हर आने वाले संकट से हमारी रक्षा करते हैं । यह नियम मैंने जीवन में अपना लिया । संपादक टिप्पणी- अगर प्रभु में अटूट श्रद्धा हो और प्रभु नाम में अटूट विश्‍वास हो तो यह छोटा-सा नियम बड़ा लाभप्रद होता है क्‍योंकि यह भी प्रभु की शरणागति का सूचक है और इससे प्रभु का एक अदृश्य कवच हमारी रक्षा के लिए तत्पर हो जाता है ।

एक घटना घटी जिसमें इस नियम ने मेरी रक्षा की और प्रभु कृपा के साक्षात दर्शन मुझे हुए ।

नासिक में मैंने एक नई गाड़ी खरीदी और पहली बार बाहर लेकर गई । लौटते वक्‍त जब गाड़ी चला कर आ रही थी तो वर्षा भी तेज हो गई थी और सायंकाल के बाद अंधेरा भी छा गया था । मैं प्रभु का नियमानुसार चार बार नाम लेकर चली थी । एक सर्किल के पास पहुँची और गोलाकार गाड़ी घुमाने लगी । तभी किसी मार्ग से मेरे पीछे एक गाड़ी बड़ी तेज गति से आयी । बचने के लिए मैं भी स्‍पीड बढ़ाने हेतु एक्‍सीलेटर दबा रही थी तभी मन से प्रेरणा आयी कि ब्रेक लगाओ । मैंने तुरंत ब्रेक लगाया और वह तेज गति से आने वाली गाड़ी मुझे टक्‍क्‍र मारते-मारते बची ।

वह गाड़ी एकदम समीप आ कर रुक गई थी, लगभग चिपक-सी गई थी । पर मेरी गाड़ी और मुझे खरोंच तक नहीं आयी । गाड़ी से उतर कर उस व्‍यक्ति ने माफी मांगी ।

अगर मैं ब्रेक नहीं लगाती तो एक जोरदार दुर्घटना निश्‍चित हो जाती । मैं तो अपनी गाड़ी की स्‍पीड बढ़ा रही थी टक्‍कर से बचने के लिए तभी भीतर से प्रेरणा हुई कि ब्रेक लगाओ । संपादक टिप्पणी- नास्तिक लोग एवं विज्ञान इस प्रेरणा को नेचुरल इंस्टिंक्ट का नाम भले ही दे दें पर सत्‍य तो यही है कि यह प्रेरणा हमारे भीतर विराजे प्रभु ही हमें देते हैं । इस तरह एक बड़ी दुर्घटना से मैं बच गई ।

प्रभु का नाम लेकर चली थी तो प्रभु ने मेरी रक्षा की । मुझे उन स्‍वर्गाश्रम के व्‍यक्ति की याद आयी जिन्‍होंने घर से निकलने से पूर्व चार बार प्रभु नाम लेकर निकलने का संकल्‍प मुझे दिलाया था ।

मैंने अनुभव किया कि प्रभु का नाम लेकर बाहर निकलने से प्रभु की कृपा हमारे साथ होती है । ऐसा करने पर प्रभु की कृपा हमारी रक्षा करती है, ऐसा साक्षात अनुभव मैंने किया ।



सौ. ऋतुता वालिंबे
नासिक (महाराष्‍ट्र)


नाम / Name : सौ. ऋतुता वालिंबे
प्रकाशन तिथि / Published on : 09 Sept 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 45 वर्ष की है । मैंने बीकॉम की पढ़ाई की है ।
उसके बाद मैंने भारतीय शास्त्रों का अध्‍ययन किया और अब मैं कथावाचक के रूप में प्रभु की सेवा करती हूँ । मैं श्रीरामायणजी, श्रीमहाभारत, दास बोध एवं संत कथा का वाचन करती हूँ ।
मुझे सत्संग में रुचि है और घर पर ही नित्‍य सत्संग का नियम बना रखा है ।
14 Real-life memoir by Mr. Vasudeo Maheshwari titled प्रभु कृपा से कैंसर गायब
Indexed as MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how even a scarily disease like Cancer is miraculously cured due to the upkeep of faith in GOD. The upkeep of faith in GOD in difficult times is aptly rewarded in this instant case.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


प्रभु कृपा से कैंसर गायब

बात अप्रैल 2012 की है । मैं स्‍वर्गाश्रम (ऋषिकेश) में श्रीहरिहर महोत्‍सव के तहत मासिक प्रभु कथा श्रवण करने हेतु जाता हूँ । उस वर्ष श्रीमद् भगवद् गीताजी पर आधारित श्री ज्ञानेश्‍वरी भाव कथा थी । मैंने जाने के विचार से टिकट बना रखा था ।

मुझे अचानक जोरदार बुखार हुआ जो 104 डिग्री तक चला गया । साथ ही पेशाब की तकलीफ हो गई और पेशाब कम उतरने लगा । डॉक्टरों को तुरंत दिखाया तो डॉक्टर ने कहा कि अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ेगा । बम्‍बई के वोर्काड अस्‍पताल में भर्ती हुआ । सभी टेस्‍ट हुए और दवाइयां शुरू हुई पर बुखार 100 डिग्री से कम नहीं हुआ । करीब 10 टेस्‍ट हुए और फिर डॉक्टरों ने प्रोस्‍टेट की बायोप्‍सी करवाई । यह पेशाब की तकलीफ के मद्देनजर कराया टेस्‍ट था क्‍योंकि डॉक्टरों का मानना था कि बुखार पेशाब की तकलीफ एवं अंदरुनी इन्‍फेक्‍शन के कारण बना हुआ था ।

पांच डॉक्टरों की टीम ने अन्ततः सभी जाँच के बाद यह निष्‍कर्ष निकाला कि मुझे प्रोस्‍टेट का कैंसर है ।

मेरा बेटा जो कि ऑर्थोपेडिक सर्जन है एवं बहु जो की पैथोलॉजी की प्रोफेसर है, वे दोनों भी सभी जाँचों का निरीक्षण कर डॉक्टरों के निरंतर सम्पर्क में थे ।

उन्‍होंने कैंसर के लिए बम्‍बई के सबसे बड़े टाटा मेमोरियल अस्‍पताल में मेरी रिपोर्ट एवं प्रोस्‍टेट बायोप्‍सी की फिल्‍म जाँच हेतु भेजी । वहाँ से भी इस तथ्‍य की पुष्टि हुई कि मुझे प्रोस्‍टेट का कैंसर है ।

अब ऑपरेशन का विकल्‍प ही बचा था, सो ऑपरेशन हेतु अमेरिका से आए डॉक्टर देशवानी जो की इस क्षेत्र के जाने-माने एक्सपर्ट थे उनको लीलावती अस्‍पताल में दिखाया गया । उन्‍होंने कहा कि कैंसर बड़ा है और रोजाना बढ़ रहा है । इसलिए ऑपरेशन की तिथि तीन दिन बाद की निर्धारित की गई । मैं अस्‍पताल में भर्ती हुआ । ऑपरेशन हेतु सभी टेस्‍ट हुए एवं निर्धारित तिथि पर सुबह मुझे ऑपरेशन कक्ष में ले जाया गया । ताज्जुब की बात कि डॉक्टर देशवानी ऑपरेशन के समय पर नहीं पहुँचे । उनसे अस्‍पताल वालों ने सम्पर्क किया तो पता चला कि उन्‍हें डायरिया हो गया है और वे अस्‍वस्‍थ होने के कारण 1-2 दिन नहीं आ पाएंगे ।

मुझे लगा कि प्रभु की इच्‍छा कुछ और है । मैंने तुरंत डिस्‍चार्ज हो कर एक बार घर जाने का निश्‍चय किया । मेरी पत्‍नी की प्रभु में बहुत आस्‍था है । वह मुझे हमारे घर के पास स्थित हवेली (मंदिर) ले गई जहाँ प्रभु श्री गिरिराजजी एवं बालरूप में श्री लालाजी विराजते हैं । हम अस्‍पताल से सीधे मंदिर गए जहाँ हमने प्रार्थना की । हमने मांगा कि अगर तीन महीने में बिना ऑपरेशन के मैं ठीक हो जाता हूँ तो हम श्री नाथद्वाराजी आकर प्रभु की 7 झांकी के दर्शन करेंगे और स्‍वर्गाश्रम जाकर प्रभु की श्री ज्ञानेश्‍वरी भाव कथा भी सुनेंगे । संपादक टिप्पणी- सच्‍चे मन से पूर्ण आस्‍था रखते हुए प्रभु से मनौती मनाते हैं तो प्रभु विपदा की घड़ी में हमारा निश्‍चित साथ देते हैं । विपदा हमारी आस्‍था की परीक्षा होती है । हमारा काम होता है विपदा की घड़ी में प्रभु पर पूर्ण आस्‍था रखना । फिर संकट हरने का प्रभु का कार्य प्रभु तत्‍काल कर देते हैं ।

एक 80 वर्ष के पंजाबी डॉक्टर से मुलाकात हुई जो प्रोस्‍टेट का ईलाज करते थे पर अब सेवानिवृत्त हो चुके थे । उन्‍होंने कहा कि प्रभु में विश्‍वास रखो, उनकी शरण में जाओ और सब दवाइयां बंद कर मेरी दी हुई एक कैप्सूल रोजाना 90 दिन तक लो । तीन महीने बाद दोबारा टेस्‍ट करवाना ।

मैंने प्रभु की शरणागति ली और तीन महीने तक प्रभु पर पूर्ण विश्‍वास रख दवाइयां लेता रहा । तीन माह बाद टेस्‍ट कराया और प्रभु की ऐसी कृपा हुई कि सभी रिपोर्ट सामान्‍य आई । रिपोर्ट को उन पांच डॉक्टरों की टीम ने दोबारा देखा तो वे दंग रह गए । हम टाटा मेमोरियल अस्‍पताल गए तो वहाँ भी उन्‍होंने माना कि अब सब सामान्‍य है । अमेरिका में डॉक्टर देशवानी को रिपोर्ट भेजी तो वे भी चकित रह गए । संपादक टिप्पणी- ईलाज करवाना हमारे हाथ में होता है पर ईलाज का लगना अथवा सफल होना प्रभु के श्रीहाथों में होता है - यह एक स्‍पष्‍ट सिद्धांत है । प्रभु ने एक कैप्सूल को निमित्त बना रूह-कंपाने वाली कैंसर जैसी बीमारी को ठीक कर दिया । प्रभु कृपा ने ऐसा चमत्‍कार किया कि मेडिकल साइंस भी चकित रह गई ।

प्रभु की शरणागति ने मेरा कैंसर मिटा दिया । मैं श्री नाथद्वाराजी गया और प्रभु की 7 झांकी के दर्शन किए । मैं स्‍वर्गाश्रम श्री ज्ञानेश्‍वरी भाव कथा सुनने के लिए भी गया ।

अब हर छह माह में जाँच करवाता हूँ और सदैव रिपोर्ट सामान्‍य आती है ।

प्रभु की असीम कृपा के दर्शन मैंने अपने जीवन में साक्षात किए ।



वासुदेव माहेश्‍वरी
नवी मुम्‍बई (महाराष्‍ट्र)


नाम / Name : वासुदेव माहेश्‍वरी
प्रकाशन तिथि / Published on : 16 Sept 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मैं 71 वर्ष का हूँ और 1966 में एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर पिता के व्यापार में उतरा । गुजरात के सुरेन्‍द्रनगर में हमारा कम्‍बल का व्यापार था ।
20 वर्ष उस व्‍यापार में रहने के बाद 1986 में बासमती चावल का व्‍यापार नवी मुम्‍बई में शुरू किया जो सफल रहा । अब बच्‍चें कार्य संभालते हैं और पिछले वर्ष मैं सेवानिवृत्त हो गया और अब परमार्थ की तरफ मैं ध्‍यान देना चाहता हूँ ।
15 Real-life memoir by Mr. ShyamSundar V Deshmukh titled माता की सचेतन अनुभूति
Indexed as PILGRIMAGE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how faith in GODDESS leads us to experience the divine presence of GODDESS.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


माता की सचेतन अनुभूति

महाराष्‍ट्र के नांदेड़ से 30 किलोमीटर दूर वासामत गांव स्थित है, जहाँ भगवती माता त्रिपुर सुन्‍दरी देवी का एक मंदिर है ।

यह घटना उस समय की है जब यहाँ माता के विग्रह की प्राण प्रतिष्‍ठा हुई थी । मेरा परम सौभाग्‍य था कि प्राण प्रतिष्‍ठा के अनुष्‍ठान का मैं सपत्‍नीक यजमान बना ।

वैदिक ब्राह्मणों द्वारा प्राण प्रतिष्‍ठा का अनुष्‍ठान शुरू हुआ । वैदिक मंत्रोच्चारण हो रहे थे । प्राण प्रतिष्‍ठा की क्रिया में सजीव प्राणों का आह्वान विग्रह के श्रीअंगों में किया जाता है । वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितजी ने विग्रह के श्रीअंगों का स्‍पर्श कर प्राणों का आह्वान करने हेतु मुझे कहा । मैं एकाग्रता एवं भक्ति भाव से ऐसा करने लगा ।

जैसे ही मैंने माता के श्रीहाथों का स्‍पर्श किया, मुझे लगा कि माता के हाथ कितने कोमल हैं और सचेतन होने की अनुभूति मुझे हुई । मुझे प्रतीत हुआ कि माता के श्रीहाथों में चेतना है और मैं एक सजीव हाथों का कोमल स्‍पर्श कर रहा हूँ । मूर्ति में चेतना और कोमलता का अनुभव मैं निरंतर कर रहा था । मेरे रोम-रोम रोमांच से खड़े हो गए । मैं घबरा भी गया । मेरा पूरा शरीर पसीने से तर हो गया । संपादक टिप्पणी- अगर हमारे जीवन में भक्ति भाव है और हम कोई धार्मिक अनुष्‍ठान भी भक्ति भाव से करते हैं तो प्रभु ऐसी अनुभूति हमें देते हैं । वैसे भी मंदिर में पत्‍थर से बने जड़रूपी विग्रह में चेतन तत्‍व की ही पूजा होती है, तो चेतन का आभास होना स्‍वाभाविक है । बहुत सारे ऋषियों, संतों और भक्तों को ऐसा अनुभव पूर्व में हुआ है और आगे भी होता रहेगा ।

पर जैसे ही प्राण प्रतिष्‍ठा के मंत्र पूरे हुए तो जो मूर्ति मुझे सजीवता की अनुभूति दे रही थी, वह अनुभूति खत्‍म हो गई ।

मुझे प्रत्‍यक्ष रूप से माता की कृपा की स्‍पष्‍ट अनुभूति हुई और ऐसा प्रतीत हुआ कि जगदम्‍बा माता ने चेतन रूप में मुझे साक्षात दर्शन दिए हैं ।

जब यह बात मैंने पुजारी को बताई तो उन्‍होंने कहा कि यह माता की असीम कृपा होती है जब वे किसी को सचेतन रूप की अनुभूति देती हैं और ऐसा पूर्व जन्‍मों के पुण्‍यों के बल पर ही संभव होता है । पुजारी ने कहा कि आपके पूर्व जन्‍मों के पुण्‍य आज सार्थक हो गए । ऐसी अनुभूति साधक को कठोर तप के बाद ही मिलती है ।

मुझे जो अनुभूति हुई थी उसका किंचित वर्णन भी शब्‍दों द्वारा मैं नहीं कर सकता । संपादक टिप्पणी- ऐसी अनुभूति अनुभव का विषय होती है, शब्‍दों का विषय नहीं होती । माता ने जो कृपा की उसका ऋण आजीवन मुझ पर रहेगा और जन्‍मों-जन्‍मों तक उसे चुकाना मेरे लिए संभव नहीं होगा ।

यह घटना याद करता हूँ तो आज भी रोमांचित हो जाता हूँ और मन प्रफुल्लित हो जाता है ।

माता की सेवा भक्ति भाव से जीवन भर होती रहे और माता का आशीर्वाद जीवन भर बना रहे, ऐसी प्रार्थना मैं नित्‍य करता हूँ ।



श्‍यामसुन्‍दर वेंकटराव देशमुख (आरधापुरकर)
नांदेड़ (महाराष्‍ट्र)


नाम / Name : श्‍यामसुन्‍दर वेंकटराव देशमुख (आरधापुरकर)
प्रकाशन तिथि / Published on : 23 Sept 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मैं 80 वर्ष का हूँ । वकालत की पढ़ाई 1955 में पूर्ण की । मैंने 1957 से 1962 तक वकालत की और 1962 से 1980 तक सरकारी वकील था । मैंने 1980 से 2011 तक वापस वकालत की । मैं 2012 में सेवानिवृत्त हो गया । अब सत्‍संग में मेरी रुचि है और बहुत सारे धार्मिक और सामाजिक संस्‍थानों से जुड़ा हुआ हूँ ।
16 Real-life memoir by Mr. Roshan Lal Sharma titled तीर्थ में प्रभु कृपा की अनुभूति
Indexed as PILGRIMAGE MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how the upkeep of faith during pilgrimage leads to a situation where things fall in the proper line leading to a joyous pilgrimage experience.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


तीर्थ में प्रभु कृपा की अनुभूति

बात सन 2002 की है । दिल्‍ली की एक यात्रा कम्‍पनी है जो बस से सभी तीर्थों के दर्शन हेतु ले जाती है ।

उस यात्रा में शामिल होकर मैं श्री जगन्नाथपुरी पहुँचा । दर्शन के लिए हम आठ लोग मंदिर की तरफ बढ़े तो एक बहुत बड़ी कतार दर्शनार्थ देखी । लाईन इतनी बड़ी थी कि सड़क तक आ पहुँची थी । लाईन देखकर हमारी हिम्‍मत टूट गई और लगा कि दर्शन नहीं हो पाएंगे । मेरे मन में दर्शन हेतु बड़ी लालसा थी । मैंने प्रभु से कहा कि क्‍या आपके द्वार पर आकर बिना दर्शन जाना पड़ेगा । संपादक टिप्पणी- प्रभु हमारे मन की श्रद्धा को देखते हैं और अगर हमारी श्रद्धा पूर्ण है, तो प्रभु तत्‍काल सहायता भेज देते हैं ।

निराश होकर हम मंदिर से लौटकर रोड़ पर जा रहे थे तभी एक 20 वर्ष के लगभग उम्र का पंडा (पंडित) हमारे पास आकर हमारे साथ चलने लगा ।

हमने पूछा कि क्‍या बात है तो पंडे ने पूछा कि क्‍या दर्शन कर आए । मैंने कहा कि लाईन बड़ी लम्‍बी है और इतनी लम्‍बी लाईन देखकर हमारी हिम्‍मत टूट गई है ।

पंडे ने पूछा कि क्‍या दर्शन करने हैं । मैंने कहा कि जरूर करने है ।

पंडे ने कहा कि मैं दर्शन करवा दूंगा पर दक्षिणा देनी होगी । मैंने पूछा कि कितना लोगे तो उसने कहा कि दक्षिणा की चिंता मत करो, पहले मन में तय कर लो की दर्शन करना है क्‍या ।

हम लोग मिलकर बातचीत कर रहे थे कि दक्षिणा की रकम पंडा खोल दे नहीं तो बाद में झंझट होगा । पंडे ने कहा कि मैं आधे घंटे में आता हूँ और यह कहकर वह चला गया । हमने सोचा कि शायद कोई ढोंगी था, अब वापस नहीं आएगा ।

ठीक आधे घंटे बाद वह वापस आया और कहा कि चलो पर एक शर्त का पालन करना । जिस रास्‍ते मैं चलू उस रास्‍ते आना है । मेरे पीछे-पीछे चले आना और कोई रोके तो रुकना मत ।

वह पंडा हमें एक तरफ से ले गया और एकदम मंदिर के गर्भगृह तक पहुँचा दिया । फिर उसने कहा कि अब जितना चाहो उतनी देर दर्शन कर लो - कोई तुम्‍हें नहीं हटाएगा ।

आश्‍चर्य की बात थी कि हम लोगों ने आधे घंटे तक दर्शन किए । फिर परिक्रमा की एवं माला जपी । हम पूरी तरह से भाव विभोर और तृप्‍त हो गए । संपादक टिप्पणी- किसी भी बड़े तीर्थ में इतनी भीड़ होती है एवं संचालको की ऐसी व्‍यवस्‍था होती है कि साधारण मनुष्‍यों के लिए एक या दो मिनट से ज्‍यादा दर्शन कर पाना संभव नहीं होता । यहाँ प्रभु कृपा से ही ऐसा संभव हो पाया कि भाव विभोर अवस्‍था में लम्‍बे समय तक दर्शन हुए ।

पंडे को वापसी में पूछा कि दक्षिणा क्‍या दें । हमारी आत्‍मा तृप्‍त थी कि जितना मांगे दे देंगे । हमने पूछा तो पंडे ने कहा कि कुल 51 रुपए सबके मिलाकर दे दो । हमने कहा कि आठ लोगों ने दर्शन किए हैं और इतनी कम दक्षिणा । हमने ज्‍यादा देनी चाही पर उन्होंने सिर्फ 51 रुपए लिए और ओझल हो गए । संपादक टिप्पणी- साक्षात प्रभु ने ही दर्शनार्थी की भावना देखकर ऐसे पंडे को भेजा अन्‍यथा आज के समय में ऐसा होना संभव नहीं है । आज के समय में 51 रुपए का क्‍या महत्‍व है और जब वे स्‍वेच्‍छा से एक बड़ी रकम देना चाह रहे थे तो भी उस पंडे ने कुल आठ लोगों को दर्शन करवाने के लिए मात्र 51 रुपए ही लिए ।

प्रभु कृपा के साक्षात दर्शन हम आठों लोगों को हुए ।



रोशन लाल शर्मा
दिल्‍ली


नाम / Name : रोशन लाल शर्मा
प्रकाशन तिथि / Published on : 30 Sept 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मैं 72 वर्ष का हूँ । पहले मैं अखबार के आफिस में कार्यरत था । 2002 में सेवानिवृत्त हो गया । मुझे जीवन में सत्‍संग बहुत प्रिय है और जहाँ भी सत्‍संग का मौका मिलता है, मैं पहुँचता हूँ । प्रभु कृपा से सभी तीर्थों के दर्शन मैंने कर लिए हैं ।
17 Real-life memoir by Sob. Sudha Agarwal titled चीर की कृपा
Indexed as MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how faith in GOD leads to the cure of a shoulder dislocation that has handicapped the life. It shows how the upkeep of faith in GOD during physical distress leads to a state of well being.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


चीर की कृपा

बात 22 फरवरी 2012 की है । मेरा बायां हाथ सुन्‍न हो गया और पूरी तरह से बेकार हो गया । कंधा हट कर कोहनी के पास आ चुका था और बाएं हाथ की मासपेशी फट गई थी । बाएं हाथ ने 100 प्रतिशत काम करना बंद कर दिया था । हाथ का हिलना, ऊपर उठना सभी प्रकार की क्रिया बंद हो गयी थी । दूसरे हाथ से सहारा देकर भी उस हाथ को उठाने में मैं असमर्थ थी ।

डॉक्टरों को दिखाया गया । ऐक्‍सरे एवं अन्‍य जाचें हुई । डॉक्टरों ने कच्‍चा प्‍लास्‍टर बांध दिया और ईलाज की एक लम्‍बी प्रक्रिया बताई । फिर भी हाथ दोबारा काम करेगा इसका विश्‍वास उन्‍हें कम था ।

घरवालों ने ज्योतिष का सहारा भी लिया और पंडितजी को मेरी कुंडली दिखाई । पंडितजी ने बताया कि अभी आपको लकवे का योग बना हुआ है । सभी घबरा गए क्‍योंकि एक तरह से लकवे की शुरुआत हाथ के माध्‍यम से हो चुकी थी ।

मुझे ठाकुरजी पर परम विश्‍वास था । मैं श्री वृन्‍दावनजी दर्शन करने के लिए गई । प्रभु श्री बिहारीजी के मंदिर में दर्शन किए । संपादक टिप्पणी- विपदा में हम प्रभु का आश्रय लेते हैं एवं प्रभु में पूर्ण विश्‍वास रखते हैं तो जीवन में चमत्‍कार होता है ।

प्रभु की ऐसी कृपा हुई कि पुजारीजी ने एक चीर मुझे हाथों में बांधने हेतु दी । (प्रभु श्री बिहारीजी जो दुपट्टा धारण करते हैं उसका एक कोना फाड़ कर प्रसादी के रूप में दे दिया जाता है जिसे चीर कहते हैं ।) ऐसा चीर मिलना भी बड़ी विलक्षण बात होती है जो किसी कृपापात्र को ही नसीब होती है ।

दुःख की उस घड़ी में मेरा विश्‍वास पक्‍का हो गया कि श्री ठाकुरजी की कृपा मेरे साथ है । मैंने बड़े भाव के साथ चीर को अपने बाएं कंधे पर बांधा और उसी समय प्रभु की शरणागति ले ली । सब कुछ प्रभु पर छोड़ दिया और निश्‍चिंत हो गई कि अब जो भी करना है वह प्रभु को ही करना है । मैंने प्रभु का आश्रय लेकर अपना काम कर लिया था । संपादक टिप्पणी- अगर हम प्रभु पर पूर्ण विश्‍वास रखते हैं तो प्रभु भी किसी चीज को निमित्त बनाकर हमारे उद्देश्य की पूर्ति कर देते हैं । यहाँ दुपट्टे के एक टुकड़े को निमित्त बना कर प्रभु ने कृपा की ।

प्रभु की कृपा से बिना ईलाज के धीरे-धीरे बाएं हाथ में चेतना की अनुभूति आने लगी । जैसे-जैसे समय बितता गया हाथ में सुधार होता गया और बाएं हाथ ने काम करना शुरू कर दिया । आज एक वर्ष बाद मेरा बायां हाथ 90 प्रतिशत ठीक हो चुका है और उस हाथ से सभी दैनिक कार्य मैं कर लेती हूँ । संपादक टिप्पणी-यह प्रभु की असीम कृपा है कि जहाँ डॉक्टरों ने लम्‍बा-चौड़ा इलाज बताया और फिर भी निराशावादी थे और जहाँ ज्योतिष शास्त्र ने लकवे की बात कहीं, वहीं प्रभु की शरणागति ने ऐसे सभी कष्‍टों को काट दिया ।

प्रभु की कृपा कैसा चमत्‍कार करती है इसका साक्षात दर्शन मैंने अपने जीवन में किया ।



सौ. सुधा अग्रवाल
लखनऊ


नाम / Name : सौ. सुधा अग्रवाल
प्रकाशन तिथि / Published on : 07 Oct 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मैं 72 वर्ष की हूँ । मैं लखनऊ में रहती हूँ और गृहिणी हूँ । सत्‍संग में मेरी विशेष रुचि है और जहाँ भी सत्‍संग का मौका मिलता है, मैं वहाँ जरूर जाती हूँ ।
18 Real-life memoir by Smt. Vibha Pradip Deputy titled SERIES OF MIRACLES
Indexed as MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how GOD's kindness leads the way for a liver transplant for an infant. The memoir reflects a series of incidents that was only possible due to the upkeep of faith in GOD. It shows that when we seek GOD's kindness, how everything gets tailor-made and falls in the proper line.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


SERIES OF MIRACLES

My daughter-in-law delivered twins. We were very happy but in happiness, we had forgotten to thank GOD.

But then an incident unfolded which made us remember and seek GOD. One of the child was not consuming the mother’s milk. After examination, the doctors told us that his liver was not functioning.

We consulted the best doctors in Surat and then went to Mumbai for the best treatment but nobody was able to cure him. Day by day, he was getting pale and yellow. Everyone in the family started feeling that the child would not survive.

But I kept full faith in GOD and we decided to give the best treatment till he was alive.

One day my son was searching for treatment on the internet. He found out that there was an option of transplant the liver at a big Hospital in Delhi. But the donor should be from us.

I was very happy that GOD has shown us a ray of hope. All the positive thoughts started coming to my mind. We booked tickets for Delhi and met the doctors by appointment.

My grandson was examined but the doctors were very pessimistic and said that there was no hope as we were too late.

I saw the intervention of GOD when a lady doctor who was very keen that the child should survive gave us hope. Editor's comment- When all hope is lost, it is always GOD who sends the ray of hope. In this case against all pessimism of doctors, one lady doctor is chosen by GOD to signal hope against all odds. We were asked to locate a donor and arrange a big sum for the transplant procedure.

By the grace of Almighty GOD, we were able to manage the big amount but the problem of locating a liver donor was persisting.

We, the grandmother and grandfather were too old to donate and the doctors denied our request.

The child’s mother was examined but her blood group was different. The child’s father was examined but a fatty liver was deducted and therefore refused.

Again we lost hope because of the donor problem. But GOD was there to help. The help was sent in the form of my sister who suddenly told me that his son was willing to donate his liver to the child. We were happy again and we thanked GOD. Editor's comment- When hope is again lost as no donor is found, GOD again sends help in the form of a sister’s son. An 18-year-old bachelor, the only son of a millionaire (as would be revealed later by the writer) gets the willpower and motivation from GOD to come forward and donate his liver. The money and donor were at last found.

The donor also went through a series of medical examinations and it was confirmed that he could donate.

Against all hope, we thought that the child could now be saved as GOD has sent the help.

I would also like to mention about two incidents that could have delayed or even canceled the transplantation and then GOD was there and by His grace we were able to overcome it.

The first problem was for obtaining a No-objection Certificate (NOC) from three states as per the prevailing law. Because the donor was from Maharashtra, the child was born in Gujarat and the operation was to be done in Delhi, the NOC from the three states was urgently required. The child’s health was deteriorating day by day. It was Thursday and then there were three holidays falling one after another. There was a holiday (Good Friday) followed by a second Saturday (holiday) and Sunday. One of our relatives who had good contacts came to our help. I felt that GOD had sent him to encounter the problem. He took great pain and was able to get the NOC from the three states in a day. We were very pleasantly surprised to see how smoothly it happened. GOD was sending help to my grandchild. Editor's comment- The paper formalities, long government procedures and involvement of three state agencies along with three holidays could have easily delayed the NOC and the transplantation. But GOD had sent help in the form of a relative who did manage it smoothly well in time.

The second problem was that the hospital authorities demanded the money in cash whereas we had brought the amount in the form of a Bank Demand Draft. We were again in a nightmare as to how the big amount can be arranged in cash at the eleventh hour. The Bank was closed for the day followed by holidays. We went and met the Manager of the Bank whose Demand Draft we had in our hands. We could clearly see GOD intervention as the Manager, unknown to us, despite bank closure, went out of the way and encashed the Demand draft and paid us cash from his own account. Editor's comment- No Bank Manager will go out of the way to encash an outstation Demand draft after banking hours. It was GOD’s motivation that made the Manager pay cash from his own account.

Now with the grace of GOD, two major hurdles were overcome. The operation went underway and it took 20 long hours. Having already experienced GOD’s grace, we were now praying non-stop to Almighty GOD. We didn’t eat, we didn’t talk, only prayers were going on continuously. Editor's comment- A humble heart praying in distress always receives the shower of GOD’s kindness. The operating doctor’s assistant was sending us regular SMS updating us on the operation progress.

As if what the grace of GOD we had experienced till then was not enough, we saw the glimpses of more grace showered on us. Another incident happened.

There was an emergency and urgent blood was required, more than what we have already arranged for. It was an AB+ blood group and was not readily available with the Blood banks. A young friend of the donor splashed a message on the internet that for an on-going operation of an infant baby AB+ blood is required. The help of GOD came and we couldn’t believe that a person from 200 kilometers came to the hospital to donate his blood. Editor's comment- The faith in GOD makes impossible things possible. A donor arrives from 200 kilometers to donate blood for on-going transplantation.

The operation was finally declared successful. It was an absolute case of GOD’s miracle and I could never believe even today how it all happened.

The sending of the liver donor was a clear case of GOD’s miracle. My sister’s son who donated the liver was a bachelor and was only 18 years old. He was the only son of his parents who were a millionaire. Therefore the thought to donate the liver came only through divine intervention.

By the grace of GOD, the child is 3½ years old now and is in perfect health.

It was a clear case of GOD’s miracle all the way and all through. Editor's comment- It is a series of miracles that is reflected in this memoir and therefore the memoir is rightly titled as "Series of Miracles". The unseen, long and merciful hands of GOD always aid us if we upkeep utmost faith in Him in distress.



Smt Vibha Pradip Deputy
Surat (Gujarat)


नाम / Name : Smt. Vibha Pradip Deputy
प्रकाशन तिथि / Published on : 14 October 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : I am 60 years old. I have studied B.A from Mumbai and am presently a housewife.
For 20-25 years, I have done my own business. Now I am inclined towards Satsang and whenever I find the opportunity I attend Satsang.
19 Real-life memoir by Mr. Madhukar Rao Ingole (Nanaji) titled थामने की कृपा
Indexed as MEDICAL MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows an amazing miracle of a lady falling from the third floor yet being unhurt and unscratched. Amazing are the ways of how GOD saves a soul in distress.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


थामने की कृपा

यह घटना वर्ष 2008 की है । संत श्री गुलाबराव महाराज भक्तिधाम, श्रीक्षेत्र चांदूर बाजार (जिला अमरावती) महाराष्‍ट्र से पैदल पालकी यात्रा श्रीपंढरपुर धाम के लिए रवाना हुई । यात्रा 650 किलोमीटर की होती है जिसमें लगभग 1 महीने का समय लगता है । हम कुल 350 यात्री थे जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे ।

यात्रा करते-करते एक रात्रि विश्राम के लिए हम मंगरूनाथ (जिला वासीम) में रुके । वहाँ के तीन मंजिला प्रभु श्री चतुर्भुजजी के मंदिर में हमारे विश्राम की व्‍यवस्‍था की गई थी ।

सुबह 4.‍15 बजे यात्रा रोजाना की तरह रवाना होनी थी । हम सभी यात्री 3 बजे उठ कर दैनिक क्रिया में व्‍यस्‍त हो गए ।

हम रवाना हुए तो पीछे से हल्‍ला हुआ कि एक महिला तीसरी मंजिल से गिर पड़ी है । हमने आपस में एक दूसरे को सम्‍भाला पर पता नहीं चला कि कौन गिरा था । हमें लगा कि हमारे यात्रियों के अलावा अन्‍य कोई गिरा होगा । उस दिन दोपहर को जब यात्रा विश्राम स्‍थल पर पहुँची तो फिर हमने सबको सम्‍भाला और पूछा कि कौन गिरा था पर कुछ पता नहीं चला ।

2 दिन तक किसी को कुछ नहीं पता था । फिर तीसरे दिन हमारी यात्रा में शामिल एक महिला ने पूरी घटना हिम्‍मत जुटा कर बताई ।

जो चमत्‍कार हमने सुना वह अदभुत था । प्रभु कृपा के बिना ऐसा होना संभव ही नहीं था ।

उस महिला ने बताया कि वह प्रातः 3 बजे उठी और नहाने के दौरान कुछ कपड़े धोए और जब उसे सुखाने के लिए तीसरी मंजिल की छत पर गई तो उसे अंधेरे में ऐसा प्रतीत हुआ मानो कपड़े सुखाने के लिए तार बंधा हुआ है और जैसे ही वह तार पर कपड़े सुखाने के लिए झुकी वह छत से गिर गई क्‍योंकि छत पर दहलीज नहीं बनी हुई थी ।

वह तीन मंजिल से नीचे गिरी पर उसे चोट नहीं आई, यहाँ तक कि खरोंच भी नहीं आई । उसे लगा कि जैसे किसी ने उसे गिरते हुए थाम लिया हो । संपादक टिप्पणी- यह प्रभु की अनुकम्‍पा थी कि तीन मंजिल से गिरने पर भी बाल भी बांका नहीं हुआ, अन्‍यथा खरोंच भी नहीं आए - ऐसा कतई संभव ही नहीं हो सकता । वह बहुत घबरा गई थी इसलिए उसने किसी से कुछ नहीं कहा और प्रभु का धन्‍यवाद कर 4.‍15 बजे यात्रा में शामिल हो गई ।

दो दिन तक वह घटना बताने की हिम्‍मत ही नहीं जुटा पाई । वह बहुत रोमांचित थी कि प्रभु ने उसकी साक्षात रक्षा की है ।

यह घटना सुनकर हम सभी दंग रह गए । तीन मंजिल से गिरकर भी कोई कैसे बच सकता है । पर उस महिला के तो खरोंच तक नहीं आई थी ।

किसी ने उसे गिरते हुए थाम लिया, इस बात के अनुभव से वह रोमांचित थी । प्रभु कृपा के साक्षात दर्शन हम सभी ने इस प्रसंग में किए ।



मधुकर राव इगोले (नानाजी)
श्रीक्षेत्र चांदूर बाजार (जिला अमरावती) महाराष्‍ट्र


नाम / Name : मधुकर राव इगोले (नानाजी)
प्रकाशन तिथि / Published on : 21 Oct 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 74 वर्ष की है । मेरे सद्गुरु संत श्री गुलाबरावजी महाराज हैं और मैं श्रीक्षेत्र चांदूर बाजार (जिला अमरावती) महाराष्‍ट्र में स्‍थापित संत श्री गुलाबराव महाराज भक्तिधाम का संस्‍थापक हूँ ।
संत श्री गुलाबराव महाराज ने 34 वर्ष की अल्पायु में 133 ग्रंथों की रचना की जो की उन्होंने प्रज्ञा-चक्षु से की क्‍योंकि वे बचपन से ही नेत्रहीन थे । उन्‍हें संत श्री ज्ञानेश्‍वरजी महाराज (माऊली) का प्रत्‍यक्ष साक्षात्‍कार 1901 में हुआ जब उनकी आयु 21 वर्ष की थी । वे गोपी भाव में रहते थे और खुद को श्रीज्ञानेश्‍वर कन्‍या और प्रभु श्री गोपालकृष्णजी की पत्‍नी मानते थे । उनके जीवन में प्रभु श्री गोपालकृष्णजी का भी साक्षात्‍कार उन्‍हें प्राप्‍त हुआ । वे धर्मसमन्‍वय महर्षि, प्रज्ञा-चक्षु, ज्ञानेश्‍वर कन्‍या और मधुरा व्‍दैवाचार्य थे ।
20 Real-life memoir by Mr. Yogendra Singh titled भगवती गंगा माता की कृपा
Indexed as BUSINESS MEMOIR


Editor's Introduction : This memoir shows how an ambition to stay on the banks of Holy River Ganga Mata is fulfilled and a prosperous business flourishes out of it.

Editor's Request : You may share this memoir directly via Email, Facebook, Twitter and various other social networks with the help of Share-Button available on the right vertical of this page.


भगवती गंगा माता की कृपा

1986 की बात है । हम लोग घूमने के लिए लक्ष्‍मण झूला आए थे । जब वापस जा रहे थे और भगवती गंगा माता को नाव से पार कर रहे थे तो मेरी आँखों से आंसू निकलने लगे कि शायद माता की कृपा नहीं है और मुझे वापस जाना पड़ रहा है क्‍योंकि मेरा मन था कि यहीं रहकर कोई व्‍यवसाय शुरू किया जाए ।

फिर कुछ वर्ष बाद मेरे मौसाजी, जिनके पास हम पहले की यात्रा में रुके थे, उनके यहाँ से मेरी मौसीजी हमारे घर आगरा आई । उन्होंने बताया कि लक्ष्‍मण झूला में एक दुकान मिली है जिसकी पगड़ी दे कर नया व्‍यवसाय शुरू किया जा सकता है ।

हमारे पास पूरे पैसे की व्‍यवस्‍था नहीं थी फिर भी बड़ी मुश्‍किल से मैंने जैसे-तैसे व्‍यवस्‍था की और दुकान किराए पर ली । लक्ष्‍मण झूला आने के बाद भगवती गंगा माता का इतना आशीर्वाद मिला कि हम बढ़ते चले गए और फिर कभी पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा ।

मेरी पूरी मान्‍यता है कि मैंने भगवती गंगा माता से माता के तट पर रहकर कार्य करने की इच्‍छा प्रकट की थी और माता ने मेरी इच्‍छा की पूर्ति की । माता ने खुद बुलावा भेजा हमारी मौसीजी को निमित्त बनाकर और हमारे आने के बाद हमारी दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति करवाई । संपादक टिप्पणी- यह माता की अनुकम्‍पा थी कि आस्था के अनुरूप माता ने इच्छा पूरी करके फल दिया ।

पूरी कृपा भगवती गंगा माता की है जिसके कारण कुछ न होते हुए भी आज हम एक अच्‍छे मुकाम पर पहुँच गए । हमारी उन्‍नति में माता की कृपा के साक्षात दर्शन मैंने किए है ।

योगेन्‍द्र सिंह
लक्ष्‍मण झूला (उत्तराखंड)


नाम / Name : योगेन्‍द्र सिंह
प्रकाशन तिथि / Published on : 28 Oct 2013

संक्षिप्त प्रेषक परिचय / Brief Introduction of Sender : मेरी उम्र 38 वर्ष की है । मैं ज्‍यादा पढ़ाई नहीं कर पाया क्‍योंकि मुझे परिवार के लिए काम पर जल्‍दी आना पड़ा । मेरा परिवार लक्ष्‍मण झूला में रहता है । मेरे दो बच्‍चे हैं ।
भगवती गंगा माता में मेरी पूर्ण श्रद्धा है । भगवती गंगा माता की पूजा, गौ-सेवा और पूजा-पाठ में मेरी विशेष रुचि है ।