No. |
प्रभु के लिए उत्कथन हिन्दीं में |
Quotations on GOD in English |
Forwarded by |
25 |
प्रभु हमारी परीक्षा लेते हैं और वे ही हमें उसमें उत्तीर्ण होने का सामर्थ्य भी देते हैं ।
 |
GOD takes our test and it is He who gives us the capability to pass it.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
26 |
जीवन में जो है उसके लिए प्रभु का धन्यवाद करें ।
जीवन में जो चाहते हैं उसके लिए प्रभु पर विश्वास करें ।
 |
Thank GOD for what you have in life.
Trust GOD for what you need in life.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
27 |
प्रभु हमारे जीवन में कठिनाई भेजते हैं, हमारे दमन के लिए नहीं अपितु उसकी रगड़ से हमें हीरे की तरह चमकाने के लिए ।
 |
GOD sends difficulty in our life not to suppress us but to polish us into a brilliant gem.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
28 |
प्रभु मेरे जीवन के लेखक हैं । उन्होंने ही मेरे जीवन की लिपि लिखी है ।
 |
GOD is the author of my life. He has written my life’s script.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
29 |
जब हमारे जीवन की समस्याएं सुलभता से सुलझे तो निश्चित जाने प्रभु ही समाधान कर रहें हैं ।
 |
When you find simple solutions in life, be sure it is GOD who is answering.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
30 |
प्रभु के करीब चलें तो प्रभु आपके और भी करीब चलें आएंगे ।
 |
Draw near to GOD and He will draw nearer and nearer to you.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
31 |
प्रभु प्रत्येक जीव को इतने चाव से प्रेम करते हैं जैसे पूरे ब्रह्माण्ड में वह अकेला ही जीव बचा हो ।
 |
GOD loves each of us with such passion as if we are the only creature left in the entire universe.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
32 |
प्रभु हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं और होने चाहिए ।
 |
GOD is and should be our topmost priority in life.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
33 |
प्रभु के श्रीहाथों में सभी जीवों का जीवन और कल्याण है ।
 |
In GOD’s Holy hands is the life and well being of every creature.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
34 |
प्यारे प्रभु,
मैं आपका एक क्षण लेकर आप से कुछ मांगना नहीं चाहता अपितु आपने मुझे जो कुछ प्रदान किया है उसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ ।
 |
Dear GOD,
I want to take a minute, not to ask anything from you but to simply thank you for all that you have given me.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
35 |
सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता अगर किसी के साथ हो सकता है तो वह प्रभु के साथ ही हो सकता है । इसलिए उसे रोजाना मजबूती प्रदान करें ।
 |
A relationship with GOD is the most important relationship you can ever have. Therefore give it strength every day.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
36 |
वही पूजा प्रभु को सबसे ज्यादा स्वीकार होती है जो एक कृतज्ञ हृदय से होती है ।
 |
That worship is most acceptable to GOD which comes from a thankful heart.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
37 |
जो प्रभु से सुबह भागते हैं, उन्हें प्रभु दिनभर में शायद ही मिलेंगे । इसलिए प्रातःकालीन प्रार्थना करने का नियम बनाएं ।
 |
He who runs from GOD in the morning will scarcely find Him the rest of the day. Therefore make prayer a habit in the morning.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
38 |
प्रभु हमारी आशा और हमारे डर को सुनते और समझते हैं । पर जब हम उनपर पूर्ण विश्वास करते हैं तो चमत्कार होता है ।
 |
GOD surely listens and understands the hopes and fear that we keep in our heart. But when we trust Him solely, miracles happen.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
39 |
प्यारे प्रभु,
कृपया मेरी अन्तरात्मा की आवाज सुनें जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता ।
 |
Dear GOD,
Please listen to the voice of my conscience which I can’t describe in words.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
40 |
प्यारे प्रभु,
मुझे एक ऐसा हृदय प्रदान करें जो, चाहे कुछ भी हो, आपसे प्रेम करे और आपकी आज्ञा का पालन करे ।
 |
Dear GOD,
No matter what happens, give me the heart that is willing to love and obey you.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
41 |
अगर प्रभु हमारे साथ हैं तो पृथ्वी पर कौन हमारे विरुद्ध खड़ा हो सकता है ।
 |
If GOD is for us, who on earth can be against us.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
42 |
जीवन में निराशा भेजकर प्रभु संदेश देते हैं की "मैंने तुम्हारे लिए कुछ बेहतर सुरक्षित करके रखा है" । धैर्य रखकर जीवन जियो और मुझ पर विश्वास रखो ।
 |
Disappointments are just GOD’s way of saying "I have got something better in store for you". Be patient, live your life and have faith in me.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
43 |
चिंता नहीं करें, प्रभु कभी आपके आंसुओं को अनदेखा नहीं करेंगे, कभी आपकी प्रार्थना को नजरअंदाज नहीं करेंगे एवं कभी कष्ट में आपकी अनदेखी नहीं करेंगे ।
वे देखते हैं, वे सुनते हैं एवं वे ही राहत देते हैं ।
 |
Don’t worry, GOD will never ignore your tears, never ignore your prayers and is never silent to your pains.
He sees, He hears and He only delivers.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
44 |
प्रार्थना हमें मजबूती और खुशियां प्रदान करती हैं ।
 |
Prayer keeps us stronger and happier.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
45 |
जब हम सबसे जरूरतमंद होते हैं, प्रभु सबसे सामर्थ्यवान होते हैं ।
जब हम सबसे लाचार होते हैं, प्रभु सबसे मददगार होते हैं ।
जब हम सबसे ज्यादा आश्रित होते हैं, प्रभु सबसे ज्यादा भरोसेमंद होते हैं ।
 |
When we are the neediest, GOD is the most capable.
When we are completely helpless, GOD is the most helpful.
When we feel totally dependent, GOD is absolutely trustworthy.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
46 |
अगर हम प्रभु की असीम कृपा की चाहत रखते हैं तो प्रभु असीम कृपा की वर्षा अवश्य करते हैं ।
 |
If we are prepared to accept GOD's mercy unlimitedly, then He is prepared to shower it unlimitedly.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
47 |
जब हम प्रार्थना करते हैं तो हम जितना बोलते हैं प्रभु उससे ज्यादा सुनते हैं, हम जितना चाहते हैं उससे ज्यादा समाधान करते हैं और हम जितना सोच सकते हैं प्रभु उससे ज्यादा हमें देते हैं ।
 |
When we pray GOD hears more than we say, answers more than we ask and gives more than we can imagine.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
48 |
प्यारे प्रभु,
हृदय की गहराई से मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ क्योंकि आप मेरे साथ हमेशा रहे हैं, कभी भी मुझे अकेला नहीं छोड़ा और हमेशा मुझे प्यार किया है ।
 |
Dear GOD,
From the bottom of my heart, I want to thank you for being with me all the way, for never leaving me and for loving me always.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |