No. |
प्रभु के लिए उत्कथन हिन्दीं में |
Quotations on GOD in English |
Forwarded by |
1 |
प्रभु से मत कहें कि हमारी समस्या कितनी बड़ी है,
समस्या से कहें कि हमारे प्रभु कितने बड़े हैं ।
 |
Don't tell GOD how big your problem is,
Tell your problem, how big your GOD is.
 |
Ms Arpita Karwa |
2 |
सुन्दर तस्वीरें अंधेरे कमरे में काली नेगेटिव से तैयार होती हैं । इसलिए कभी आपने जीवन में अंधेरा देखें तो समझना चाहिए कि प्रभु हमारे जीवन के सुन्दर भविष्य को तैयार कर रहें हैं ।
 |
Beautiful pictures are developed from negative in the darkroom. So, if any time you see darkness in your life, it means that GOD is developing a beautiful future for you.
 |
Ms Arpita Karwa |
3 |
प्रभु एक सर्किल हैं जिसका मध्य सब जगह है और परिधि की सीमा नहीं है ।
 |
GOD is a circle whose center is everywhere and circumference nowhere.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
4 |
जब प्रभु हमारी समस्याएँ सुलझाते हैं तो हमें उनकी क्षमता में विश्वास होता है ।
पर जब प्रभु हमारी समस्याएँ नहीं सुलझाते हैं तो प्रभु को हमारी क्षमता में विश्वास होता है ।
 |
When GOD solves our problems, we have faith in His ability.
When He does not solve our problem, He has faith in our ability.
 |
Ms Arpita Karwa |
5 |
सुन्दर प्रार्थना …… प्यारे प्रभु, जब मेरी आशा छूट जाए तो मुझे याद दिलाएँ कि
"आपका प्यार मेरी निराशा से बड़ा है और मेरे जीवन हेतु आपकी योजना मेरे स्वप्न से अच्छी है" ।
 |
Beautiful Prayer…… Dear GOD, when I lose hope, help me to remember that "Your love is greater than my disappointments and your plan for my life is better than my dream."
 |
Ms Arpita Karwa |
6 |
अगर हम आवाज नहीं भी निकाले, तो भी प्रभु को हमारी पुकार सुनाई देती है ।
 |
Even if we don’t make a sound, GOD still hears our call.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
7 |
जब हम विकट परिस्थिति से गुजर रहे होते हैं और प्रभु को मौन पाते हैं तो हमें याद रखना चाहिए कि परीक्षा के दौरान शिक्षक सदैव मौन ही रहते हैं ।
 |
When we are going through a hard situation and find GOD silent, remember that the teacher is always quiet during a test.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
8 |
जब हम प्रभु को प्रथम स्थान देते हैं तो बाकी सभी चीजें अपने सही स्थान में स्वतः ही पहुँच जाती है ।
 |
When we put GOD first, all other things automatically fall into their proper place.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
9 |
अगर प्रभु हमें किसी परिस्थिति तक लाए हैं तो उसके पार भी वे ही हमें पहुँचाएंगे ।
 |
If GOD has brought us to a situation, He will sail us through it.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
10 |
अगर प्रभु आपकी प्रार्थना को पूरी नहीं कर रहे तो इसका यह मतलब नहीं कि प्रभु आपकी प्रार्थना सुन नहीं रहे । प्रभु के पास आपकी प्रार्थना से भी बेहतर योजना है ।
 |
Just because GOD doesn’t answer your prayers doesn’t mean He is not listening. He has something better in store for you than what you seek in prayer.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
11 |
प्रार्थना मांगना नहीं है । यह हमारी कमजोरियों की दैनिक स्वीकारोक्ति है । प्रार्थना में शब्द विहीन हृदय होना ज्यादा बेहतर है बनिस्पद हृदय विहीन शब्द ।
 |
Prayer is not asking. It is daily admission of our weakness. It is better in prayer to have a heart without words than words without a heart.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
12 |
रात जितनी अंधेरी होगी, तारे उतने ज्यादा चमकेंगे । दुःख जितना अधिक होगा, प्रभु हमारे उतने ज्यादा समीप होंगे ।
 |
The darker the night, the brighter the stars.
The deeper the grief, the closer GOD would be to us.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
13 |
क्योंकि प्रभु ने स्वयं के लिए हमें बनाया है, इसलिए हमारा अंतःकरण तब तक विचलित रहता है जब तक वह प्रभु शरण में नहीं जाता ।
 |
Because GOD has made us for Himself, so our heart is restless until it rests in His shelter.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
14 |
प्रार्थना करना न भुलें क्योंकि वे हमारे परमपिता हैं । वे उन सभी के लिए उपलब्ध हैं जो उन्हें पुकारते हैं ।
 |
Never forget to pray because He is our Father. He is accessible to all who seek Him.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
15 |
अगर आप प्रभु के साथ नित्य समय नहीं बिताते, तो आपका रिश्ता कमजोर पड़ सकता है । इसलिए प्रार्थना के लिए समय निकालें ।
 |
If you don’t spend regular time with GOD, your relationship could grow cold. Therefore spend time in prayer.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
16 |
कोई भी रचना, रचनाकार प्रभु से बड़ी नहीं हो सकती ।
 |
No creation can be bigger than the creator GOD.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
17 |
अगर हमें प्रभु में विश्वास है तो चाहे हम पहाड़ की चोटी से लड़खड़ाएँ, फिर भी प्रभु हमें गिरने नहीं देगें । या तो प्रभु हमें अपनी बाहों में थाम लेगें या फिर उड़ने के लिए पंख दे देगें ।
 |
If we have faith in GOD and we reach the end of the cliff, GOD would not let us fall. He will either catch us in His arms or give us wings to fly.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
18 |
जो भी अच्छा हो रहा है उसका यश सदैव ही प्रभु को जाता है ।
 |
Whatever good happens, the glory of it always belongs to GOD.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
19 |
प्रभु ने हमें बिना परेशानी के दिन का, बिना दुःख के हंसी का, बिना वर्षा के धूप का वादा नहीं किया था । प्रभु ने वादा किया था दिन के लिए ऊर्जा का, दुःख के बीच सुकून का और अंधेरे के बीच रोशनी का और वे अपना वादा निभा रहें हैं ।
 |
GOD didn’t promise days without pain, laughter without sorrow, sunshine without rain. He did promise energy for the day, comfort from sorrow and light in the darkness and He is delivering His promise.
 |
Mr Chandrashekhar Karwa |
20 |
जब हम प्रभु के श्रीकमलचरणों में झुकते हैं तो प्रभु हमारे साथ खड़े हो जाते हैं । जब प्रभु हमारे साथ खड़े हो जाते हैं तो कोई भी हमारे खिलाफ खड़ा नहीं हो सकता ।
 |
When we kneel down in the Divine Lotus Feet of GOD, He stands up for us.
And when He stands up for us, no one can stand against us.
 |
Ms Arpita Karwa |
21 |
प्रभु पर विश्वास करने से पहाड़ नहीं झुकेंगे पर उन पर चढ़ना आसान हो जाएगा । प्रभु से कम भार की याचना नहीं करें अपितु ज्यादा वजन उठाने की शक्ति मांगें ।
 |
Trusting GOD would not make the mountain smaller but it will make climbing easier. Don`t ask GOD for a lighter load but ask Him for a stronger back.
 |
Ms Arpita Karwa |
22 |
प्रभु हमारी योजना विफल करके अपनी योजना सफल करते हैं क्योंकि हम अपना वर्तमान देखकर भविष्य की योजना बनाते हैं पर प्रभु हमारा भविष्य देखकर हमारे वर्तमान की योजना को अंजाम देते हैं ।
 |
GOD upsets our plan only to setup His plans for us because we see our present and plan our future but He sees our future and plans our present.
 |
Ms Arpita Karwa |
23 |
हम हमेशा समझतें हैं कि जब भी हम प्रभु को पुकारते हैं तो प्रभु विलम्ब से आते हैं पर सच यह है कि वे हमेशा "सही" समय पर आते हैं ।
 |
We always feel that GOD never comes on time when we call Him but the truth is that He is always on "right" time.
 |
Ms Arpita Karwa |
24 |
प्रार्थना अदृश्य जरूर होती है पर उसमें सामर्थ्य होता है असंभव को संभव करने का । प्रभु का कार्य है चमत्कार करना । हमारा तो सरल कार्य है "उनसे प्रार्थना करना और उन पर विश्वास करना" ।
 |
Prayers are invisible but they make impossible things possible. GOD lets miracles happen. Ours is the most simple part "pray to Him and believe in Him".
 |
Ms Arpita Karwa |